Homeराज्यहरियाणाकैथल : अधिकारी व कर्मचारी अच्छा कार्य करके जिला को प्रदेश में...

कैथल : अधिकारी व कर्मचारी अच्छा कार्य करके जिला को प्रदेश में लाएं प्रथम स्थान पर : डीसी प्रदीप दहिया

मनोज वर्मा, कैथल :
हरियाणा सेवा का अधिकार अधिनियम आयोग के मुख्य आयुक्त टी.सी गुप्ता ने कैथल का 9.6 का स्कोर प्राप्त करने पर सराहना करते हुए प्रशंसा पत्र प्रदान किया है। उपायुक्त प्रदीप दहिया के नाम जारी इस प्रशंसा पत्र में जिला के सरल केंद्रों के माध्यम से नोटिफाईड सेवाओं से शिकायतों के शीघ्र निपटान के लिए सराहना की है। मुख्य आयुक्त ने 1 जनवरी 2022 तक इस स्कोर को 9.6 से 9.9 तक पहुंचाने का प्रयास करने का आह्वद्दान भी किया है। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने जिला के अधिकारियों व कर्मचारियों को भी बधाई दी और कहा कि अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रयासों से निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त किया जा रहा है और भविष्य में भी 9.9 के लक्ष्य को प्राप्त करेंगे और प्रदेश में प्रथम स्थान पर पहुंचेंगे। आमजन के लिए विभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ आॅनलाईन व्यवस्था से समयबद्ध देने के लिए सेवा का अधिकार अधिनियम लागू है, इसलिए सभी विभागाध्यक्ष सेवा के अधिकार अधिनियम के तहत समयबद्ध सेवाएं मुहैया करवाना सुनिश्चित करें। बेहत्तर कार्य करने वाले विभागों को जिला स्तर पर भी प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि विभिन्न विभागों द्वारा आमजन को 546 सेवाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। इन सभी सेवाओं को देने के लिए समय निर्धारित किया गया है। सभी विभाग समय सीमा में सेवाओं का लाभ दें, ताकि आमजन को इसका सीधा लाभ पहुंचे। समय पर सेवा मुहैया करवाने पर जिला का स्कोर बनता है। गत दिनों मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आस यानि आॅटो अपील सॉफ्टवेयर लांच किया है, जोकि सेवाएं देने में देरी होने पर स्वयं ही अपीलीय अधिकारियों के पास चली जाएगी और उस पर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। लोगों को उनके नजदीकी स्थान पर ही आनलाईन अटल सेवा केंद्रों के माध्यम से सेवाओं का लाभ प्रदान किया जाता है। ऐसी सेवा लेने के लिए निर्धारित फीस 10 रुपये से लेकर 50 रुपये तक तय है। यदि कोई भी अटल सेवा केंद्र संचालक निर्धारित फीस से ज्यादा लेता है तो इसकी सूचना प्रशासन को दें, ताकि उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा सके। सभी विभागाध्यक्ष अपने-अपने विभाग से संबंधित सेवाओं के बारे में प्रचार-प्रसार करें और उसके बैनर बनाकर भी कार्यालयों के बाहर चस्पा करें।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular