Homeहरियाणामहेंद्रगढ़श्री ओमसाईंराम स्कूल की छात्रा तन्वी ने जु-जित्शु चैंपियनशिप में हासिल किया...

श्री ओमसाईंराम स्कूल की छात्रा तन्वी ने जु-जित्शु चैंपियनशिप में हासिल किया गोल्ड मेडल

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
चौथी राज्यस्तरीय जु-जित्शु चैंपियनशिप प्रतियोगिता( मार्शल आर्ट) गत दिवस 25 नवंबर से 27 नवंबर तक झज्जर के महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम में संपन्न हुई।

प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल

इस प्रतियोगिता के दौरान श्री ओमसाईंराम एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल महेंद्रगढ़ से कक्षा 6 की छात्रा तन्वी सुपुत्री गौरव चितोशिया ने अपने भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल कर अपना परचम लहराया । इस विजेता छात्रा को बधाई देते हुए विद्यालय के चेयरमैन रमेश सैनी एवं चेयरपर्सन निशा सैनी ने बताया कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल करने के उपरांत अब हमारे विद्यालय की छात्रा तन्वी का चयन राष्ट्रीय स्तर की जु-जित्शु चैंपियनशिप प्रतियोगिता के लिए किया गया है।

उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए दी बधाई

विद्यालय संस्थापक शेरसिंह सैनी, डायरेक्टर शालिनी गोयल, प्राचार्या चित्रा शर्मा, उप प्राचार्या प्रियंका सोनी, पूनम कुमारी, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ ने इस मेधावी छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए इसे बधाई दी।

ये भी पढ़ें :पुलिस ने एमबीबीएस छात्रों को उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के कार्यक्रम में जाने से रोका

ये भी पढ़ें : वाहन चोरी का एक आरोपी गिरफतार, चोरी की 2 मोटर साईकिल बरामद

ये भी पढ़ें : एक महिला ने चुनाव नतीजों में रिकॉर्ड तोड़ मत हासिल कर दिखाया अपनी जीत का दम

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular