Homeहरियाणामहेंद्रगढ़जवाहर नवोदय स्कूल में कक्षा छठी में प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन...

जवाहर नवोदय स्कूल में कक्षा छठी में प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए कक्षा छठी में प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक विद्यार्थी 31 जनवरी तक नवोदया डॉट जीओवी डॉट इन वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा के लिए 29 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गई है।

इच्छुक विद्यार्थी 31 तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

प्राचार्य राजीव कुमार सक्सेना ने बताया कि अभ्यर्थी महेन्द्रगढ़ जिले के किसी भी सरकारी/सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा पाचवीं में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में अध्ययनरत होना चाहिए। अभ्यर्थी का आधार कार्ड जिला महेन्द्रगढ़ का हो, अभ्यर्थी ने किसी भी सरकारी/सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा तीसरी एवं चौथी में पूर्ण शैक्षणिक सत्र में अध्ययन किया हो तथा उत्तीर्ण होना चाहिए। अभ्यर्थी का जन्म 1 मई 2011 से 30 अप्रैल 2013 (दोनों तिथियां सम्मिलित) के बीच होना चाहिए। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए 75 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं तथा एक तिहाई सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति व दिव्यांगों के लिए सरकार के नियमों के अनुरूप आरक्षण का लाभ मिलेगा।

उन्होंने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा पूर्णत निशुल्क, सह-शिक्षा, आवासीय विद्यालय है । छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग छात्रावास, राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के लिए कक्षा 9वीं में एक वर्ष का प्रवास (अहिन्दी भाषी जवाहर नवोदय विद्यालय विजयनगर आन्ध्रप्रदेश) विभिन्न खेलों में उत्तम व्यवस्था, स्काउट गाइड, कला तथा संगीत की विशेष शिक्षा व सुसज्जित पुस्तकालय की उत्तम व्यवस्था विद्यार्थियों को उपलबध करवाई जाती है।

ये भी पढ़ें : सिकन्दर गहली ने की रेडक्रॉस की आजीवन सदस्यता ग्रहण

ये भी पढ़ें : निगदू के समीप सड़क हादसे में एक की हुई मौत, एक हुआ गंभीर रूप से घायल

ये भी पढ़ें : विधवा प्रकोष्ठ की त्रैमासिक बैठक आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular