Homeहरियाणामहेंद्रगढ़हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के पोषण जीव विज्ञान विभाग और जैव रसायन विभाग द्वारा चिकित्सा लेखन में करियरः उद्योग में एक आशाजनक पथ विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इंडिजीन प्राइवेट लिमिटेड, बैंगलोर के वरिष्ठ वैज्ञानिक लेखक डॉ. शंकर नारायण संगोष्ठी में विशेषज्ञ के रूप में शामिल हुए।

विशेषज्ञ लेखकों के महत्त्व के बारे में बताया गया

डॉ. शंकर नारायण ने अपने व्याख्यान में नैदानिक अनुसंधान और औषधि विकास के विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञ लेखकों के महत्त्व के बारे में बताया है। उन्होंने विद्यार्थियों को दवा कंपनियों द्वारा चिकित्सा और वैज्ञानिक लेखकों की भर्ती प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकार दी। कार्यक्रम डॉ. विद्युलता और डॉ. मुलाका मारूति के संयोजन में आयोजित किया गया। संगोष्ठी में पोषण जीव विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. कांति प्रकाश शर्मा, प्रो. पवन कुमार मौर्य, समन्वयक डॉ. उमेश कुमार, डॉ. सौरभ सक्सेना, डॉ. अंतरेश कुमार, डॉ. उषा सहित विभिन्न विभागों के शिक्षक, विद्यार्थी व शोधार्थी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : कीटनाशक दवाई का छिड़काव करते समय एक किसान की हुई मौत

ये भी पढ़ें :गन्ने के दाम नहीं बढ़ाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर धरना प्रदर्शन

ये भी पढ़ें : एसडीएम ने मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल अभियान के सदस्यों के साथ चिपकाए रिफ्लेक्टर

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular