Homeहरियाणामहेंद्रगढ़23 को बाबा खेतानाथ राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में होगा जिला स्तरीय 75...

23 को बाबा खेतानाथ राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में होगा जिला स्तरीय 75 सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में हरियाणा आयुष विभाग के निर्देशानुसार 23 जनवरी को बाबा खेतानाथ राजकीय बहुतकनीकी संस्थान नारनौल में सुबह 11 बजे जिला स्तरीय 75 सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबा खेतानाथ राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के प्रधानाचार्य अनिल कुमार करेंगे।

यह जानकारी देते हुए नॉडल अधिकारी डा. सतीश कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में योग सहायक मंदीप कुमार व सुनील देवी, एडवांस योगा ग्रुप के योग सहायक बजरंग जांगिड़ द्वारा आने वाले सभी को सूर्य नमस्कार का अभ्यास करवाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि सूर्य नमस्कार आयोजन में शामिल होने के लिए आयोग की वेबसाइट 75 लाख सूर्य नमस्कार हरियाणा डॉट कॉम पर निशुल्क पंजीकरण करना होगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पंजीकरण करवाएं।

ये भी पढ़ें : 23 तक करवा सकते हैं ट्रैक्टर पर अनुदान के लिए राशि जमा : इंजीनियर डीएस यादव

ये भी पढ़ें :नारनौल ब्रांच में बहेगा 200 क्यूसिक अधिक पानी

ये भी पढ़ें :डॉक्टर की ट्रेनिंग कर रहे युवक ने व्हाट्सएप ग्रुप में किया मैसेज, भाई मुझे माफ़ कर दो ,और कर ली आत्महत्या

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular