Homeहरियाणाकरनालपबाना हसनपुर के सुनेहरा राम के लिए मुख्यमंत्री से मिलना हुआ वरदान...

पबाना हसनपुर के सुनेहरा राम के लिए मुख्यमंत्री से मिलना हुआ वरदान साबित

  • मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में सुनी आम लोगों की समस्याएं,
  • किया मौके पर निवारण, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
    प्रवीण वालिया,करनाल:
    मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने करनाल प्रवास के दौरान शुक्रवार को लोक निर्माण विश्राम गृह में आमजन की शिकायतों व समस्याओं का निवारण किया।

एक सप्ताह के अंदर मिलेगी ट्राई साईकिल

पबाना हसन पुर के वयोवृद्ध सुनेहरा राम के लिए मुख्यमंत्री से मिलना उस समय वरदान साबित हुआ, जब सुनेहरा राम ने मुख्यमंत्री से अपने लिए ट्राई साईकिल की मांग की। इस पर मुख्यमंत्री ने दरियादिली दिखाते हुए तुरंत प्रभाव से उपायुक्त को निर्देश दिए कि प्रार्थी को एक सप्ताह के अंदर-अंदर ट्राई साईकिल उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री ने आम लोगों की अधिकांश सामुहिक व नीजि समस्या व शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया तथा शेष समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने आम लोगों की समस्या सुनने से पूर्व उपस्थित लोगों को लोहड़ी व मकर संक्राति की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी। इस दौरान पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं तथा उपस्थित आम लोगों ने मुख्यमंत्री को लोहड़ी व मकर संक्राति पर्व की बधाई दी।

इस मौके पर अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे

इस मौके पर सांसद संजय भाटिया, विधायक हरविन्द्र कल्याण, विधायक रामकुमार कश्यप, विधायक धर्मपाल गोंदर, जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा, मेयर रेनू बाला गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला व अमरनाथ सौदा, मीडिया कोर्डिनेटर जगमोहन आनंद, स्वच्छ भारत मिशन के चेयरमैन सुभाष चंद्र, पिछड़ा वर्ग निगम की चेयरपर्सन निर्मला बैरागी, जिला महामंत्री राजबीर शर्मा व सुनील गोयल, पूर्व मंत्री शशिपाल मेहता, पूर्व विधायक रमेश कश्यप, पूर्व विधायक भगवानदास कबीरपंथी, सीनियर डिप्टी मेयर राजेश अग्गी, पार्षद रजनी परोचा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी को कहा पप्पू

ये भी पढ़ें : निगदू के समीप सड़क हादसे में एक की हुई मौत, एक हुआ गंभीर रूप से घायल

ये भी पढ़ें : विधवा प्रकोष्ठ की त्रैमासिक बैठक आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular