Homeहरियाणाकरनालसेक्टर 6 की मार्केट में रेहड़ी हटाने को लेकर दुकानदार तथा रेहडी...

सेक्टर 6 की मार्केट में रेहड़ी हटाने को लेकर दुकानदार तथा रेहडी संचालक हुए आमने-सामने

इशिका ठाकुर,करनाल:
जजनायक जनता पार्टी के करनाल हलका अध्यक्ष एवं मनोनीत पार्षद अमनदीप चावला ने सेक्टर छह में रेहड़़ी लगाने वाले लोगों को अस्थाई तौर पर ग्रीन बेल्ट एरिया में जगह उपलब्ध करवाने का वादा किया है।

गत दिवस हुडा अधिकारियों द्वारा सेक्टर छह की मार्केट में पहुंचकर रेहड़ी वालों को हटाने की कार्रवाई की गई थी, जिसके बाद पार्षद अमनदीप चावला ने रेहड़ी वालों का साथ देते हुए उनका रोजगार बचाने का वादा किया था। अब अमनदीप चावला का कहना है कि सेक्टर छह ग्रीन बेल्ट में रेहड़ी वाले अपना काम कर सकते हैं। शीघ्र ही चयनित एरिया में बिजली व पानी का प्रबंध भी करवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जननायक जनता पार्टी किसी भी व्यक्ति के साथ अन्याय नहीं होने देगी। वह गरीब वर्ग के साथ-साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। इधर रेहड़ी वालों ने पार्षद अमनदीप चावला का आभार व्यक्त किया है।

ये भी पढ़ें: इंद्री में जल्दी ही होगा मुख्यमंत्री का आगमन :विधायक रामकुमार कश्यप

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular