Homeहरियाणाकरनाललिबर्टी के शोरूम में लगी आग, कर्मचारियों की सूझ-बूझ से टला हादसा

लिबर्टी के शोरूम में लगी आग, कर्मचारियों की सूझ-बूझ से टला हादसा

प्रवीण वालिया,करनाल, 20 फरवरी:
जीटी रोड पर बसताड़ा टोल के पास स्थित लिबर्टी शूज के शोरूम में आज अचानक आग लग गई। कर्मचारियों की सावधानी और शोरूम में आग बुझाने वाले उपकरणों का समय रहते प्रयोग करने के कारण बड़ा हादसा टल गया।

मौके पर पहुंचे पुलिस और दमकल अफसर

जब तक दम कल की गाडियां पहुंचती तब तक कर्मचारी आग पर काबू पा चुके थे। मौके पर पुलिस और दमकल अफसर पहुंचे। जानकारी के अनुसार जब सुबह कर्मचारी लिबर्टी के शोरूम पर पहंंचे तो देखा कि अंदर से धुंआ निकल रहा है। उन्होंने अंदर देखा तो कुछ लकड़ी का सामान सुलग रहा था। इसकी जानकारी अधिकारियों और शोरूम संचालक को दी।

तब तक दमकल की गाडी पहुंचती तब तक उन्होंने डीबीआर और कंप्यूटर के साथ अन्य चीजों को बाहर निकाल दिया। आग बुझाने वाले उपकरणों से आग बुझा दी। यदि कर्मचारी सूझ बूझ से काम नहीं लेते तो बड़ा हादसा हो सकता था। शो रूम के पीछे बड़ा गोदाम था जहां पर करोडों रुपए के जूते स्टोर किए हुए थे। यहां पर सुरक्षा कर्मचारियों ने भी आग पर नियंत्रण पाने में बड़ी भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें –हरियाणा सरकार से किन्नर बोर्ड बनाने की मांग : मंहत रूखसाना किन्नर

यह भी पढ़ें –  जिला स्तरीय रोजगार मेला आयोजित

यह भी पढ़ें – आईटीआई में आयोजित जॉब मेले में 53 प्रशिक्षुओं का किया चयन

Connect With Us: Twitter Facebook 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular