Homeहरियाणाकरनालरोड पार करते समय अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से करीब 78...

रोड पार करते समय अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से करीब 78 वर्षीय एक बुजुर्ग की हुई मौत 

इशिका ठाकुर,करनाल :

गांव शेखपुरा सुहाना के पास रोड पार करते समय अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से करीब 78 वर्षीय एक बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

खेतीबाड़ी करता था बाबूराम

जानकारी के अनुसार गांव जाणी निवासी करीब 78 बाबूराम खेतीबाड़ी करता था। उसके दो लड़के व चार लड़कियां थी। जिसमें एक लड़की का निधन हो गया था।

रिश्तेदार के निधन पर गया था

a-78-year-old-man-died-after-being-hit-by-an-unknown-vehicle-while-crossing-the-road
a-78-year-old-man-died-after-being-hit-by-an-unknown-vehicle-while-crossing-the-road

मृतक के दामाद जसमिन्द्र ने बताया कि उसका ससुर बाबूराम रिश्तेदार के निधन पर गांव शेखपुरा में गया हुआ था। गांव के पास जैसे ही वह रोड पार करने लगा तो अचानक एक तेज रफ्तार वाहन ने उसको टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाबूराम बुरी तरह से सड़क पर गिरकर घायल हो गया। गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बुधवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी।

पुलिस जांच अधिकारी यशपाल ने बताया कि गांव जाणी निवासी बाबूराम को गांव शेखपुरा के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। बाबूराम का अस्पताल में उपचार चल रहा था, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। इस मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें :नपा प्रशासन ने राव तुलाराम चौक को करवाया अतिक्रमण मुक्त

ये भी पढ़ें : खेत में दवाई छिड़कने से 36 वर्षीय किसान की मौत

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular