Homeराज्यहरियाणाकरनाल : चाकुओं से गोदकर दोस्त की हत्या

करनाल : चाकुओं से गोदकर दोस्त की हत्या

प्रवीण वालिया, करनाल :
कहते हैं क्रोध इंसान का दिमाग खराब कर देता है, फिर उस समय इंसान सभी रिश्ते नाते व इंसानियत को भूल जाता है। जिला के गांव जैनी में एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। चाकुओं से गोदने वाला और कोई नहीं बल्कि दोस्त ही निकला। जानकारी के मुताबिक एक जन्मदिन की पार्टी में सभी दोस्त जश्न मनाने के लिए इक्टठा होते हैं वहीं पर कुलदीप की रविन्द्र के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और इसी बात की रंजिश व क्रोध में आकर रविन्द्र ने अपने ही दोस्त कुलदीप की उसे घर से बुलाकर चाकू मारकर हत्या कर दी। जन्म दिन पार्टी में तो किसी तरह दोस्तों ने समझा कर मामला शांत करवा दिया। लेकिन कुलदीप के घर जाने के बाद रविन्द्र ने कुलदीप को घर से बुलाकर चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर डाली। पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आरोपी को पकडने के लिए तलाश शुरू कर दी है।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular