Homeराज्यहरियाणाश्रीमद् भागवत कथा श्रवण से मिलती है कष्टों से मुक्ति : राधा...

श्रीमद् भागवत कथा श्रवण से मिलती है कष्टों से मुक्ति : राधा वल्लभ शास्त्री

डिजिटल आज समाज, अम्बाला  :
श्री सनातन धर्म मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के 4थे दिन कथा व्यास का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस पवित्र पावन बेला पर कथा व्यास श्री राधा वल्लभ शास्त्री (वृंदावन) ने श्रीमद् भागवत कथा करते हुए कहा कि भागवत कथा श्रवण करने से कष्टों से मुक्ति मिलती है।

उन्होंने कहा कि जीवन सभी गुणों से भरपूर हो, अगर जीवन में भक्ति नहीं तो जीवन व्यर्थ है। उन्होंने भागवत महापुराण में गोकर्ण, धुंधकारी प्रसंग को विस्तार पूर्वक प्रस्तुत किया।

पितर पक्ष में आयोजित भागवत पुराण की कथा के व्यासपीठ से प्रसिद्ध कथावाचक ने कहा कि आज श्रीमद् भागवत कथा श्रीकृष्ण जन्म की लीलाओं का वर्णन किया।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular