Homeराज्यहरियाणाभिवानी : निजीकरण के खिलाफ कर्मचारी उतरे सड़क पर

भिवानी : निजीकरण के खिलाफ कर्मचारी उतरे सड़क पर

प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन
पंकज सोनी, भिवानी :

सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा सम्बद्ध ऑल इंडिया स्टेट गर्वमेंट इम्लाईज फैडरेशन के आह्वान  पर कर्मचारी यहां सुरेंद्र सिंह पार्क में एकत्रित हुए। कर्मचारियों ने एनडीए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन की अध्यक्षता मा. सुखदर्शन सरोहा तथा संचालन सुरजभान जटासरा द्वारा किया गया। मुख्य वक्ता के तौर पर मा. वजीर सिंह, सकसं ऑडिटर सुभाष कौशिक ने बोलते हुए कहा कि केंद्रीय वित्तमंत्री ने हाल ही में सार्वजनिक सम्पति को राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाईप लाईन नीति के तहत लीज पर देकर आने वाले 4 सालों में 6 लाख करोड़ रूपए जुटाने का लक्ष्य रखा है। इनमें मुख्य रूप से 26 हजार 700 किलोमीटर सडक़ें, 400 रेलवे स्टेशन, 150 ट्रेन, 42300 किलोमीटर लम्बी पावर ट्रान्समिशन लाईन, 8 हजार किलोमीटर नेशनल गैस पाईप लाईन, 5 हजार मेगावाट पावर जनरेशन, 4 हजार किलोमीटर ऑयल पाईप लाईन, एमटीएनएल व बीएसएनएल के टावर, 160 कोयला प्रोजेक्ट, हवाई अड्डे, बंदरगाह, स्टेडियम, वेयर हाउस व अर्बन रियल स्टेट की बेशकीमती सम्पतियां शामिल हैं। सरकार द्वारा उठाया गया कदम जनता की गाढ़ी कमाई व टैक्स पेयर्स के पैसोंं की खुली लूट है। वह देश की जनता ने  खून पसीने की कमाई से बने सार्वजनिक क्षेत्र व उसकी सम्पतियों को कोडिय़ों के भाव अपने देशी व विदेशी चहेते पूंजीपतियों को देना चाहती है। इससे जहां भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा वहीं सामान विकास भी प्रभावित होगा। ग्रामीण क्षेत्र विकास में और पिछड़ जायेगा क्योंकि पूंजीपतियों का लक्ष्य मुनाफा कमाना होगा। उन्हें समान काम विकास से कोई लेना देना नहीं। जन विरोधी फैसलों से जनता को सार्वजनिक क्षेत्र से मिलने वाली जन सुविधाएं जहां और महंगी चली जायेंगी वहीं रोजगार के अवसर सिकोडऩे से बेरोजगारों का भी जमकर शोषण होगा। केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए चार लेबर कोर्ट, मजदूरों को गुलाम बनाकर रख देेंगे। सार्वजनिक क्षेत्र के निजीकरण व सम्पतियों को लीज पर देने की बजाये पब्लिक सैक्टर का विस्तार कर जनता को बेहतर सुविधाएं व  बेरोजगारों को स्थाई रोजगार देने की नीति बनाई जाये। 
 इस अवसर पर सुशील, हर्ष, निरज, अनिल मुंजाल, संतु सिंह, प्रदीप बजीणा, अनूप, राजेश, अशोक गोयत, सतबीर स्वामी, देवेंद्र श्योराण, महेंंद्र सिंह, अजीत राठी, राजेश लाम्बा, सुकेश, सुरेंद्र दिनोद, औम प्रकाश शेखावत, लोकेश कुमार, संदीप सांगवान, हंसराज, मुकेश, प्रवीण, अनिल कुमार सहित अनेक कर्मचारी नेता उपस्थित थे। 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular