गुरदासपुर : शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार की तरफ से गुरदासपुर का दौरा

0
437
gurdaspur
gurdaspur

नेशनल अचीवमेंट सर्वे संबंधी अध्यापकों को किया प्रोत्साहित
गगन बावा, गुरदासपुर :
शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार की तरफ से जिला गुरदासपुर का आज अचानक दौरा किया गया। अपने दौरे दौरान उन की तरफ से जिला गुरदासपुर के स्कूल विजिट करके अध्यापकों को अपनी ड्यूटी ईमानदारी और तनदेही के साथ निभाने के लिए प्रेरित किया गया। शिक्षा विभाग के प्रवक्ता की तरफ से दी गई जानकारी अनुसार शिक्षा सचिव प्रात: काल आठ बजे सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल तिबेर में पहुंच गए थे। यहां उन्होंने बच्चों से सुबह की सभा में बात की  और अध्यापकों को नेशनल अचीवमेंट सर्वे संबंधी प्रेरित किया। इस के बाद उन की तरफ से सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल डेरा बाबा नानक, सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल डेरा बाबा नानक, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कलनौर का दौरा किया गया। अपने दौरे दौरान अध्यापकों को प्रेरित करते उन्होंने कहा कि जिस तरह अध्यापकों ने स्कूलों में अपनी अनथक मेहनत, तनदेही और इमानदारी के साथ ड्यूटी करते हुए स्कूलों की नुहार को बदला है और पंजाब को पीजीआई इंडैक्स सर्वे में पूरे भारत में से नंबर एक का राज्य बनाया है, अब उसी जुनून के साथ नेशनल अचीवमेंट सर्वे में भी पंजाब को नंबर एक पर ले कर आना है। उन्होंने कहा कि उन को अपने अध्यापकों पर पूरा भरोसा है वह पंजाब की शिक्षा को नंबर एक पर ले कर जाने के लिए किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। गौरतलब है कि शिक्षा सचिव के इस प्रेरनादायक दौरे के साथ अध्यापकों में पूरा उत्साह पाया जा रहा है और अध्यापकों की तरफ से भी सैमीनारों दौरान उनको भरोसा दिलाया गया है कि वह नेशनल अचीवमेंट सर्वे में पंजाब को नंबर एक पर ले कर आने के लिए कोई कसर नहीं छोडेंगे।

SHARE