Divisional Commissioner Chandra Ball expressed condolences to the victims’ families: डिविज़नल कमिशनर चंद्र गेंद ने किसानों के पीडित परिवारों के साथ संवेदना जताई

0
302
भादसों /नाभा /सनौर /पटियाला। पटियाला डिविज़न के कमिशनर  चन्द्र गेंद ने दिल्ली के सिंघू बार्डर पर किसान संघर्ष दौरान अपनी, जानें गवाने वाले पटियाला ज़िलो के तीन किसानों के पीडित परिवारों के पास पहुंच कर जहाँ हमदर्दी के बोल सांझे किये। साथ ही मुख्य मंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह की की तरफ़ से इन परिवारों को अगले दिनों में 5-5लाख रुपए की ऐकसग्रेशिया गांट देने का भी भरोसा दिया।
पीडित परिवारों के साथ दुख साझा करते चन्द्र गेंद ने भरोसा दिया कि पंजाब सरकार और प्रशासन इस मुश्किल घड़ी में किसान परिवारों के साथ ठहर है। इस मौके उन के साथ ज़िले के डिप्टी कमिशनर कुमार अमित और इन सब डवीजनों के ऐस.डी.ऐम काला राम कांसल और चरनजीत सिंह समेत ओर प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे।
डिविज़नल कमिशनर ने इस मौके लोकसभा मैंबर  परनीत कौर की वीडियो काल के द्वारा इन परिवारों के साथ बातचीत करवाई, जिस दौरान मैंबर ने पीडित परिवारों को दिलासा देते जहाँ हमदर्दी का इज़हार किया वहां ही कहा कि वह ख़ुद आकर इन परिवारों के साथ मुलाकात करेंगी।
 परनीत कौर ने बताया कि मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह और पंजाब सरकार किसानों के साथ है और पीडित परिवारों को जहाँ 5-5लाख रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी, वहां ही ओर भी हर तरह की संभव सहायता मुहैया करवाई जायेगी।
डिविज़नल कमिशनर  चन्द्र गेंद ने भादसों के पास के गाँव सहौली के 60 साला किसान पाल सिंह की 102 साला बुज़ुर्ग माता बचन कौर को बात लगाकर दिलासा देते कहा कि ज़िला प्रशासन उन की इस दुख की घड़ी में उन के साथ है। श्री गेंद ने मृतक किसान की विधवा अमरजीत कौर और भाई पाखर सिंह के साथ भी हमदर्दी अभिव्यक्ति।
इस के बाद श्री चन्द्र गेंद ने सनौर के गाँव सफेड़ा में पहुंच कर सिंघू बार्डर से लौटते समय एक सड़क हादसो में अपनी जान गवाने वाले 22 साल के नौजवान गुरप्रीत सिंह के पिता बलविन्दर सिंह और 68 सालके किसान लाभ सिंह की पत्नी अमरजीत कौर, पुत्र गुरमेल सिंह और पुत्तरियें मनवीर कौर और गुरलीन कौर के साथ हमदर्दी अभिव्यक्ति। उन्हों ने इसी हादसो में ज़ख़्मी हुए गाँव के सरपंच नरिन्दर सिंह का भी हाल -चाल जाना।
इस दौरान  चन्द्र गेंद ने बताया कि उन्हों ने ज़िला प्रशासन को हिदायत की है कि वह इन परिवारों को मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से ऐलानी 5-5लाख रुपए की सहायता राशि जल्दी प्रदान करवाने के लिए यत्न करन और साथ ही यदि परिवार को किसी ओर सहायता की ज़रूरत हो तो उस प्रति भी ग़ौर किया जाये।
डिविज़नल कमिशनर ने ओर बताया कि इस से पहले 23 नवंबर को अजीत नगर शुतराना अड्डा के एक किसान हज़ूरा सिंह की भी इस संघर्ष दौरान एक सड़क हादसो में मौत हो गई थी। जबकि तरावड़ी नज़दीक घटे सड़क हादसो में 6किसान ज़ख़्मी हुए थे, इन में से 4इलाज अधीन हैं और दो जनों को छुट्टी मिल गई है।
इस मौके डिप्टी कमिशनर  कुमार अमित ने बताया कि ज़िला प्रशासन ने मृत होने वाले किसानों को 5लाख रुपए और ज़ख़्मियों के लिए 50 हज़ार रुपए की की सहायता राशि देने के लिए केस तैयार करके पंजाब सरकार को भेज दिया है। इस मौके डी.ऐस.पी. नाभा रजेश छिब्बड़, तहसीलदार नाभा सुखजिन्दर सिंह टिवाना और नायब तहसीलदार पटियाला पवनदीप सिंह समेत ओर प्रशासनिक अधिकारी और गाँवों के आदरणिय मौजूद थे।
SHARE