6 जुलाई तक चलेगा फ्रूट फेस्टीवल, फ्रूट्स की कई तरह की वैराइटी देखने को मिलेगी
Kurukshetra News (आज समाज) कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आज से फ्रूट फेस्टीवल शुरू हो रहा है। इस फेस्टीवल का आयोजन जिले के कस्बे लाडवा में स्थित सब ट्रोपिकल फ्रूट सेंटर में बागबानी विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस 7वें फेस्टीवल में हरियाणा, पंजाब और यूपी के किसान फ्रूट्स की अलग-अलग किस्म लेकर आएंगे। अकेले आम की 200 से ज्यादा वैराइटी मिलेगी। इसके अलावा आम, लीची, आड़ू, अलूचा (आलू बुखारा), नाशपाती, अनार, अमरूद समेत अन्य फ्रूट्स की कई तरह की वैराइटी भी देखने को मिलेगी। हरियाणा बागवानी विभाग के विशेष एचओडी डॉ. अर्जुन सैनी इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।

मेले में प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी का आयोजन भी होगा। बागबानी विभाग डिप्टी डायरेक्टर डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि कल यानी 5 जुलाई को विभाग के डायरेक्टर डॉ. रणबीर सिंह कार्यक्रम में आएंगे। इस दिन आड़ू, अलूचा और नाशपाती पर वैज्ञानिक नई रिसर्च और पौध की जानकारी देंगे। कार्यक्रम में फैंसी ड्रेस, फ्रूट इटिंग और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं भी होंगी।

समापन समारोह में शामिल होंगे कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा

कार्यक्रम का समापन 6 जुलाई को होगा, जिसमें कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा शामिल होंगे। इस दिन अनार और अमरूद की बागवानी पर चर्चा होगी। बच्चों के लिए पेटिंग और फोटोग्राफी प्रतियोगिता रखी गई है। प्रतियोगिता के विनर को इनाम दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : आज पूरे हरियाणा में बारिश का अलर्ट

ये भी पढ़ें : जींद में कर्मचारियों की छुट्टी रद्द, 6 से 9 जुलाई तक किसी भी कर्मचारी को नहीं मिलेंगी छुट्टी