हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में सीएम ने की घोषणा
CM Nayab Saini, (आज समाज), हिसार: हरियाणा में स्टेट इंटरप्रेन्योरशिप कमीशन का गठन किया जाएगा। हरियाणा राज्य उद्यमिता आयोग का उद्देश्य केवल व्यवसाय शुरू करना या पैसा कमाना नहीं हैं, बल्कि अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना है। इसकी शुरूआत विचार से होती है कि मेरे पास कौशल क्या हैं और करना क्या है, ये विचार नई दिशा देता है।

उक्त शब्द सीएम नायब सैनी ने कहें। वह गत दिवस हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। विश्व उद्यमिता दिवस कार्यक्रम में सीएम ने राज्य उद्यमिता आयोग की स्थापना की घोषणा की।

सीएम ने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगारपरक बनाने की दिशा में काम कर रही है। बजट जब तैयार कर रहे थे तो अलग अलग क्षेत्र के लोगों के बीच जाकर उनसे डायरेक्ट इंटरेक्शन किया और उनके सुझाव को बजट में शामिल किया। नए स्टार्टअप आगे आये, इसलिए बजट में विशेष प्रावधान किया है।

22 स्टार्टअप को दिए 114.3 लाख रुपए के सब्सिडी चेक

कार्यक्रम में सीएम सैनी कृषि व्यवसाय इनक्यूबेशन केंद्र (अइकउ) द्वारा सिलेक्ट किए गए 22 स्टार्टअप को 114.3 लाख रुपए के सब्सिडी चेक दिए। सीएम नायब सैनी ने कार्यक्रम में युवाओं की ऊर्जा को विकसित भारत और विकसित हरियाणा की नींव बताया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए स्टार्टअप योजना चलाई हुई है। युवा अपने सपनों को साकार कर सकता हैं, ऊंचाई दे सकता है इस दिशा में सरकार काम कर रही है।

युवाओं को रोजगार परक बनाने की दिशा में किया जा रहा काम

उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा युवाओं के लिए और उन्हें रोजगार परक बनाने की दिशा में काफी कदम उठाए हैं। डेढ़ लाख से ज्यादा भारत में स्टार्टअप पंजीकृत हो चुके है। शहरों में ही नहीं, बल्कि इन स्टार्टअप ने गांव से निकल कर विश्व मे काम किया है। डिग्री के साथ साथ हुनर का होना जरूरी है।

हरियाणा को स्टार्टअप का हब बनान लक्ष्य, आईएमटी बनने से 35 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार

सीएम ने कहा कि हमने हरियाणा को स्टार्टअप का हब बनाने का संकल्प लिया हैं। मौजूदा समय में हरियाणा भारत में स्टार्टअप के रूप में 7वें नम्बर पर है। प्रदेश में स्टार्टअप की संख्या तीन गुना बढ़े, इसलिए बजट में भी विशेष प्रावधान किया है। आने वाले समय के अंदर हरियाणा के बड़े उद्यमियों से एमओयू साइन करके स्टार्टअप के साथ जोड़ेंगे। हरियाणा में 10 नई आईएमटी बनेगी, जिससे हरियाणा के युवाओं को रोजगार मिलेगा।

स्टार्टअप आइडिया स्लोगन प्रतियोगिता के तहत मिलेंगे 1 करोड़ के पुरस्कार

उद्यमिता सशक्त हरियाणा की और हम अग्रसर हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह ने कहा कि काम छोटा बड़ा नहीं होता, संकल्प बड़े होंगे तो साधन भी बन जाएंगे। युवाओं से खासकर खुद पर भरोसा रखने का आह्वान किया। प्रदेश में हरियाणा राज्य उद्यमिता आयोग का गठन होगा। प्रदेश में स्टार्टअप आइडिया स्लोगन प्रतियोगिता शुरू होगी, इसके तहत एक करोड़ रुपए तक के पुरस्कार मिलेंगे।

ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री आज बिहार और पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे