हरलीन देओल के जोरदार कैच की पीएम मोदी ने की जमकर तारीफ

0
373
harleen kaur
harleen kaur

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य हरलीन देओल ने जब से इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में एमी जोन्स का बाउंड्री के पास जबरदस्त कैच पकड़ा है, तब से ही उनके कैच की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। उनके कैच की अब तक सचिन तेंदुलकर, मिताली राज जैसे दिग्गज खिलाड़ी तारीफ कर चुके हैं और अब इसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी नाम शामिल हो गया है। मोदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर हरलीन द्वारा लिए गए कैच को शेयर किया और उनकी जमकर तारीफ की। पीएम ने इस पोस्ट को हरलीन को टैग भी किया और लिखा कि, ‘अद्भुत, बहुत शानदार।’ इससे पहले हरलीन के इस कैच की तारीफ करते हुए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने लिखा था कि, ‘यह हरनील देओल द्वारा लाजवाब कैच था।

जाहिर तौर पर यह मेरे लिए साल का सबसे बेस्ट कैच है।’ हरलीन ने इंग्लैंड पारी के 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जोन्स का लाजवाब कैच पकड़ा। हरलीन ने हवा में छलांग लगाते हुए पहले गेंद को बाउंड्री पार जाने से रोका और फिर दूसरी बार में उसको कैच में तब्दील कर दिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 177 रन बनाए थे। टीम की तरफ से नताली सीवर और एमी जोन्स ने विस्फोटक पारी खेली। इंग्लैंड से मिले 178 रनों के जवाब में भारत ने 8.4 ओवर में 3 विकेट खोकर 54 रन ही बनाए थे कि तभी मुकाबले पर मौसम की मार पड़ी और उसके बाद एक भी गेंद का खेल संभव नहीं हो सका। आखिर में इंग्लैंड को अंपायरों द्वारा 18 रन से विजयी घोषित किया गया।

SHARE