IPL is scheduled to be held in UAE: आईपीएल का आयोजन यूएई में होना लगभग तय

0
217

नई दिल्ली। कोविड-19 के कारण इस साल क्रिकेट में आईपीएल का आयोजन नहीं किया जा सका है। कई बार इसका आयोजन आगे बढ़ाने के बाद अब बीसीसीआई चाहती है कि इस बार आईपीएल का आयोजन यूएई में हो। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इस वर्ष इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में कराने के लिए सरकार से अनुमति मांगने वाली है। इससे लगभग तय हो गया है कि आईपीएल का आयोजन यूएई में ही होगा। इसकी पुष्टि आईपीएल चीफ बृजेश पटेल ने की। बता दें कि इस साल अक्टूबर-नवंबर में आॅस्ट्रेलिया में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना था, जो स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में बीसीसीआई सितंबर, अक्टूबर और नवंबर के विंडो में आईपीएल करा सकता है।कोरोना संक्रमण के कारण आईपीएल के आयोजन देश से बाहर होना तय था इसके आयोजन के लिए यूएई के अलावा श्रीलंका की ओर से भी बीसीसीआई को आॅफर मिला था। बृजेश पटेल ने रॉयटर्स से कहा, ‘हमें अभी इस पर फैसला लेना है कि आईपीएल कब शुरू होगा, शायद सितंबर में अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने हमें आईपीएल आयोजन करने का प्रस्ताव दिया है, लेकिन हमें यूएई में आईपीएल कराने के लिए सरकार से इजाजत चाहिए होगी।’

SHARE