India won again in historic fourth T20 match, 4-0 lead in series: ऐतिहासिक चौथे टी20 मैच में फिर जीता भारत,सीरीज में हासिल की 4-0 की बढ़त

0
206

वेलिंगटन। भारत और न्यूजीलैंड में पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का चौथा मैच वेलिंगटन के स्काई स्टेडियम में खेला गया। इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि दो टी20 इंटरनेशनल मैच का फैसला सुपर ओवर में निकला। हैमिल्टन के बाद वेलिंगटन टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत ने सुपर ओवर में जीत दर्ज की। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 165 रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड ने भी 20 ओवर में सात विकेट पर 165 रन बनाए। सुपर ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 13/1 था, जवाब में भारत ने 5 गेंद में 16/1 के स्कोर के साथ मैच जीता।
भारत के बनाए 165 रन के स्कोर में केएल राहुल और मनीष पांडे का विशेष योगदान रहा। राहुल ने 26 गेंदों का सामना करते हुए 39 रन बनाए। उन्होंने इस पारी में 3 चौके और 2 छक्के भी जड़े। निचले मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने आए मनीष ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 36 गेंदों का सामना करते हुए अविजित 50 रन बनाए। मनीष ने 3 चौके भी लगाए। तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने भी बल्लेबाजी में कुछ हाथ आजमाया। उन्होंने 2 चौकों की मदद से 20 रन बनाए।
भारत के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने आखिरी गेंद तक संघर्ष किया। टीम के लिए कोलिन मुनरो ने अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने 47 गेंदों का सामना करते हुए 64 रन बनाए। मुनरो ने 6 चौके और 3 छक्के भी लगाए। टिम साइफर्ट ने 39 गेंदों में 57 रन बनाए। उन्होंने 3 छक्के और 4 चौके भी लगाए। इसके अलावा टेलर ने 24 रन का योगदान दिया।
चौथे मैच में सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 14 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में केएल राहुल और कप्तान कोहली उतरे। केएल राहुल 3 गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हो गए जिसके बाद संजू मैदान में उतरे और कोहली के साथ जीत कर वापस लौटे।
सुपर ओवर से बढ़ा रोमांच, न्यूजीलैंड हुआ ट्रोल
न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेला गया चौथा टी-20 मैच काफी रोमांचक रहा। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करके मनीष पांडे के नाबाद अर्धशतक और लोकेश राहुल की 39 रन की पारी की बदौलत चुनौती पूर्ण 8 विकेट खोकर 165 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने भी 20 ओवर में 7 विकेट खोककर 165 रन बनाए। लिहाजा सुपर ओवर रखा गया। सुपर ओवर की वजह से मैच का रोमांच दोगुना हो गया। सुपर ओवर होते ही सोशल मीडिया पर क्रिकेट प्रेमियों ने न्यूजीलैंड को ट्रोल करना शुरू कर दिया, क्योंकि सुपर ओवर में न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मैच में भी सुपर ओवर हुआ था, जिसे भारत ने जीत लिया था और अबकी बार भी ऐसा ही हुआ।

SHARE