India won 5-0 T20 series for the first time, won the last match by 7 runs: भारत  ने पहली बार जीती 5-0 से टी20 सीरीज,आखिरी मैच 7 रन से जीता

0
174

माउंट मोनगानुई। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (12 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत  ने न्यूजीलैंड को रविवार को पांचवें और आखिरी टी-20 मुकाबले में सात रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज 5-0 से जीत क्लीन स्वीप कर लिया। भारत  की टी-20 इतिहास में यह पहली पांच मैचों की सीरीज थी और उसने पहली ही पांच मैचों की सीरीज 5-0 से जीत ली। इस जीत के साथ ही भारत  ने पिछले वर्ष आईसीसी विश्वकप के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार का बदला भी  ले लिया।
पांचवें टी-20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 163 रन बनाए और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 164 रनों का टारगेट दिया। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट गंवा कर 156 रन ही बना पाई और भारत  ने मैच जीत लिया। पहली बार भारत  और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैच की टी-20 सीरीज खेली गई जिसमें भारत ने सीरीज के सभी  मैच जीतकर इतिहास रच दिया।
न्यूजीलैंड की ओर से रॉस टेलर ने अपने 100वें अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 47 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के की मदद से 53 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सेफर्ट ने 30 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के के सहारे 50 रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिलाने की भरपूर कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके। भारत की ओर से बुमराह ने चार ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट, नवदीप सैनी ने चार ओवर में 23 रन और शार्दुल ठाकुर ने चार ओवर में 38 रन देकर दो-दो विकेट लिया। वाशिंगटन सुंदर को तीन ओवर में 20 रन देकर एक विकेट मिला।
इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 163 रन बनाए और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 164 रनों का टारगेट दिया। भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटने से पहले 60 रनों की पारी खेली। इसके अलावा केएल राहुल ने 45 रन और श्रेयस अय्यर ने नाबाद 33 रन का योगदान दिया। मनीष पांडे चार गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 11 रनों पर नाबाद रहे। इस पारी के साथ रोहित टी-20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे अधिक 25 बार 50 या उससे अधिक का स्कोर पूरा किया। वह विराट कोहली (24) से आगे निकल गए हैं। कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल में 24 बार अर्धशतक लगाए हैं। उनके नाम हालांकि एक भी  शतक नहीं है। न्यूजीलैंड की ओर से स्कॉट कुग्गेलैन ने दो और हामिश बेनेट ने एक विकेट लिया।
भारत  ने पहली बार न्यूजीलैंड की धरती पर कीवियों के खिलाफ द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज फतह की है। भारत इससे पहले न्यूजीलैंड की धरती पर द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज नहीं जीत पाया था। भारत ने न्यूजीलैंड की धरती पर कीवियों के खिलाफ पहली बार द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज साल 2008-2009 में खेली गई थी। दो मैचों की इस टी-20 सीरीज में भारत  को 0-2 से हार झेलनी पड़ी थी। इसके बाद भारत  को 2018-2019 में खेली गई टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में न्यूजीलैंड ने 2-1 से हराया था। इसी के साथ ही भारत  ने 11 साल में पहली बार न्यूजीलैंड की धरती पर द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज जीती है। अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत बुधवार 5 फरवरी से होगी। 12 रन देकर तीन विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह को ‘मैन आॅफ द मैच’ का पुरस्कार मिला। टी-20 सीरीज में सबसे ज्यादा 224 रन बनाने वाले केएल राहुल को ‘मैन आॅफ द सीरीज’ का पुरस्कार मिला।
न्यूजीलैंड में टीम इंडिया का टी-20 रिकॉर्ड
1. भारत  बनाम न्यूजीलैंड – 2 मैचों की टी-20 सीरीज (2008-2009) – न्यूजीलैंड 2-0 से जीता
2. भारत  बनाम न्यूजीलैंड – 3 मैचों की टी-20 सीरीज (2018-2019) – न्यूजीलैंड 2-1 से जीता
3. भारत  बनाम न्यूजीलैंड – 5 मैचों की टी-20 सीरीज (2019-2020) – . भारत 5-0 से जीता

SHARE