Despite hockey corona virus, women’s hockey team busy in preparations for Olympics: कोरोना वायरस के बावजूद ओलंपिक की तैयारियों में जुटी महिला हॉकी टीम

0
270

बेंगलुरू। भारतीय महिला हॉकी टीम कोविड-19 महामारी के भय के बावजूद योजना के अनुसार अगले हफ्ते से कड़ी ट्रेनिंग शुरू कर देगी और स्ट्राइकर नवनीत कौर का कहना है कि उनकी निगाहें ओलंपिक पर लगी हैं। हालांकि इस समय ओलंपिक के आयोजन पर संशय बना हुआ है। भारतीय टीम को 2020 टोकियो ओलंपिक खेलों के लिए पूल ए में रखा गया है, जिसमें उनके साथ शीर्ष रैंकिंग की टीम जैसे नीदरलैंड, जर्मनी, ग्रेट ब्रिटेन, आयरलैंड और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।
नवनीत कौर ने कहा कि हम ओलंपिक में अपना पहला मैच नीदरलैंड के खिलाफ खेलेंगे और हम उनके खिलाफ मुकाबले को लेकर काफी रोमांचित हैं क्योंकि हमने पहले उनका सामना नहीं किया है। उन्होंने कहा कि हमें इन टीमों से भिड़ने का भय नहीं है और हम अच्छी तरह तैयारी करने पर ध्यान लगा रहे हैं। हम इस समय एक हफ्ते की उबरने की प्रक्रिया में हैं, जिसमें हल्का जिम अभ्यास, स्ट्रेचिंग और स्विमिंग पूल में तैरना शामिल है। उन्होंने कहा कि अगले हफ्ते हम कड़ी ट्रेनिंग शुरू करेंगे और इससे पहले आराम करने पर भी जोर दिया जा रहा है।

SHARE