पकड़े गए आरोपियों से 5 किलो हेरोइन, सात पिस्तौल और 7.2 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद

Punjab Crime News (आज समाज), तरनतारन। पाकिस्तान द्वारा पिछले दो दिन से जारी गोलाबारी के बीच पंजाब पुलिस का नशा तस्करों के खिलाफ चलाया हुआ अभियान लगातार जारी है। एक तरफ जहां अमृतसर पुलिस पिछले 10 दिन में तीन अंतरराष्टÑीय नशा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ कर चुकी है। वहीं अब तरनतारन पुलिस ने अंतरराष्टÑीय नार्को-आतंकवाद तस्करी माड्यूल का पर्दाफाश करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

तरनतारन के एक ही गांव के रहने वाले हैं आरोपी

इस संबंधी जानकारी देते हुए डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए मुलजिमों की पहचान लवप्रीत सिंह उर्फ लव और जगरूप सिंह के तौर पर हुई है, जो तरनतारन के गांव फतेह चक्क के रहने वाले हैं। पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से 5 किलो हेरोइन, सात आधुनिक पिस्तौल- जिनमें चार .30 बोर ब्रेटा, दो पीएक्स 5 और एक .30 बोर स्टार मार्क शामिल है, के साथ 7.20 लाख रुपये की ड्रग मनी और करेंसी गिनने वाली मशीन बरामद की है। इसके अलावा पुलिस ने उनकी हैचबैक हुंडई आई 20 कार को भी जब्त कर लिया है।

पाकिस्तानी नशा तस्करों के संपर्क में थे दोनों

डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि दोषी लवप्रीत सिंह उर्फ लव पाकिस्तान स्थित तस्करों और उसके विदेशी हैंडलरों के साथ सीधे संपर्क में था। उन्होंने बताया कि जांच से यह भी पता चला है कि नशीले पदार्थों की खेपें सीमा पार से ड्रोन की मदद से फेंकी जा रही थीं। डीजीपी ने कहा कि इस मामले में अगले-पिछले संबंधों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां और बरामदगियां होने की संभावना है।

एसएसपी तरनतारन अभिमन्यु राणा ने कहा कि विश्वसनीय सूचनाओं पर तेजी से कार्रवाई करते हुए डीएसपी डिटेक्टिव गुरिंदरपाल सिंह नागरा की निगरानी में सीआईए स्टाफ की पुलिस टीम ने लक्षित आपरेशन चलाया और तरनतारन के मोल्सरी पैलेस के नजदीक से दोनों मुलजिमों लवप्रीत सिंह और जगरूप सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : भारतीय सेना ने पाकिस्तान के मंसूबे किए चूर-चूर