पकड़े गए आरोपी से पुलिस ने बरामद की 10 पिस्तौल, सरहद पार के तस्करों से जुड़े आरोपी के तार
Amritsar Crime News (आज समाज), अमृतसर : अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) अमृतसर ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए सरहद पार से चल रहे हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी जोकि इस गिरोह का संचालक भी है को .30 बोर की 10 अत्याधुनिक पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान हरजिन्दर सिंह निवासी गांव डल्ल, तरनतारन के तौर पर हुई है। बताने योग्य है कि वह एक बदनाम नशा तस्कर है जिसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट से संबंधित दो मामले दर्ज हैं और हाल ही में वह जेल से जमानत पर रिहा हुआ है।
इस तरह से गिरोह के सरगना तक पहुंची पुलिस
डीजीपी पंजाब ने बताया कि यह सफलता सीआई अमृतसर द्वारा सरहद पार से नशीले पदार्थों और गैर-कानूनी हथियारों की तस्करी करने वाले ऐसे माड्यूल के तीन गुर्गों – सरबजीत सिंह और कुलविन्दर सिंह दोनों निवासी फिरोजपुर और अशमनदीप सिंह निवासी तरन तारन को आठ आधुनिक हथियारों, 1 किलो हेरोइन और 2.9 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद सहित गिरफ़्तार करके इस माड्यूल का पदार्फाश करने से पंद्रह दिनों के बाद हासिल हुई है।
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्राथमिक जांच से पता लगा है कि मुलजिम पाकिस्तान आधारित तस्कर जो सरहद पार से हथियारों की खेप भेजने के लिए ड्रोन का प्रयोग कर रहा है, के साथ मिलकर काम कर रहा था। उन्होंने बताया कि गिरफ़्तार मुलजिम राज्य में आपराधिक गतिविधियों को हवा देने के इराद से राज्य भर के अपराधियों और गैंगस्टरों को हथियार सप्लाई कर रहा था।
खुफिया जानकारी के बाद पुलिस ने की कार्रवाई
इस आपरेशन के बारे जानकारी देते हुए डीजीपी ने कहा कि सीआई अमृतसर की टीमों को तरनतारन के गांव डल्ल के नजदीक पड़ते भारत-पाकिस्तान सरहदी क्षेत्र से हथियारों की खेप प्राप्त होने के बारे खुफिया जानकारी मिली थी। उन्होंने बताया कि इस जानकारी पर तुरंत कार्यवाही करते हुये पुलिस टीमों ने संदिग्ध हरजिन्दर सिंह को अमृतसर-झबाल सड़क पर बोहड़ू पुल के नजदीक रोका, जब वह किसी पार्टी को खेप डिलीवर करने जा रहा था और उसके कब्जे में से गैर- कानूनी हथियार बरामद किए। उन्होंने बताया कि इस मामले के अगले-पिछले संबंध स्थापित करने और उस व्यक्ति जिसको यह खेप डिलीवर की जानी थी, की पहचान करने के लिए आगे जांच जारी है।
ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : धान भंडारण के लिए पंजाब सरकार ने शुरू की कोशिशें