प्रदेश को नशा मुक्त करने के लिए पंजाब पुलिस का अभियान लगातार जारी

Chandigarh Crime News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब को पूरी तरह से नशा मुक्त करने के लिए प्रदेश पुलिस का अभियान लगातार जारी है। हर रोज पुलिस सैकड़ों की संख्या में नशा तस्करों को गिरफ्तार करके उन्हें सलाखों के पीछे धकेल रही है। इसके साथ ही उनसे बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ भी बरामद करके उन्हें जब्त कर रही है। इसी कड़ी में पंजाब पुलिस ने प्रदेश में की छापेमारी के दौरान 142 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3.5 किलोग्राम हेरोइन, 1.5 किलोग्राम अफीम और 1.19 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की है। इस प्रकार, अभियान के केवल 130 दिनों में गिरफ्तार किए गए नशा तस्करों की कुल संख्या 21,231 हो गई है।

प्रदेश के सभी 28 जिलों में एक साथ चलाया अभियान

यह विशेष आॅपरेशन पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव के दिशा-निदेर्शों पर प्रदेश के सभी 28 पुलिस जिलों में एक साथ चलाया गया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नरों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही पंजाब सरकार ने इस अभियान की निगरानी हेतु वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी का गठन भी किया है।

पुलिस की कुल 180 टीमों ने लिया मुहिम में हिस्सा

स्पेशल डीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने जानकारी दी कि 87 गजटेड अधिकारियों की निगरानी में 1300 से अधिक पुलिस कर्मियों की 180 से अधिक टीमों ने प्रदेशभर में 429 स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान पूरे राज्य में कुल 105 एफआईआर दर्ज की गईं। उन्होंने आगे बताया कि दिन भर चले इस अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने 455 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच भी की।

ये भी पढ़ें : Punjab Weather Update : पंजाब पर मानसून मेहरबान, सामान्य से ज्यादा हुई बारिश

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : पंजाब पुलिस ने बड़ी आतंकी साजिश की नाकाम