• जलभराव के कारण 15 दिनों से गांव तालु की कन्या प्राथमिक पाठशाला है जलमग्न : जोगेंद्र तालु

भिवानी, 20 जुलाई :

slogan of Beti Bachao-Beti Padhao: भारतीय जनता पार्टी के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नारे पर उस समय सवाल खड़े हो गए, जब भाजपा सांसद चौ. धर्मबीर सिंह के पैतृक गांव तालु स्थित कन्या प्राथमिक पाठशाला पिछले 15 दिनों से भीषण जलभराव का शिकार हो गई।

स्थिति के लिए गंभीर आरोप

पाठशाला के कक्षा कक्षों सहित पूरा परिसर लगभग तीन फुट पानी में डूबा हुआ है, जिससे छात्राओं की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। ग्रामीण जोगेंद्र तालु ने इस स्थिति के लिए गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि बीते दिनों हुई बारिश से बवानीखेड़ा क्षेत्र के विभिन्न गांव जलमग्न हो चुके है, जिसके लिए सरासर भाजपा सरकार जिम्मेवार है, क्योंकि सरकार ने बरसात से पहले पानी निकासी के लिए उछल-कूद में कमी नहीं छोड़ी, लेकिन जब जमीनी हकीकत पर सच्चाई पता चली तो सब उछल-कूद मात्र एक दिखावा साबित हुई।

उदाहरण कन्या प्राथमिक पाठशाला slogan of Beti Bachao-Beti Padhao

जिसका एक उदाहरण गांव तालु की कन्या प्राथमिक पाठशाला है। उन्होंने कहा कि बरसाती पानी की निकासी के लिए पाठशाला से महज 20 फुट की दूरी पर एक पंप हाउस स्थापित किया गया था, लेकिन यह पंप हाउस भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। लाखों रुपये की लागत से बना यह पंप हाउस आज तक चालू ही नहीं किया गया।

जोगेंद्र तालु ने मांग की है कि जलभराव की इस स्थिति से पाठशाला के भवन को हुए नुकसान की भरपाई उन अधिकारियों से की जानी चाहिए, जिन्होंने पंप हाउस के कार्य को अधूरा छोड़ा और उसमें कथित रूप से गोलमाल किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार दिखावे की सरकार है, जहां आमजन के हित में कार्य करने की बजाए बस उन्हे बरगलाया जाता है।

ये भी पढ़ें : Clove For Toothaches and Digestion: दांत दर्द और पाचन के लिए बेहतरीन है लौंग

ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में