सोने का दाम 98,770 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी कल के स्तर 1,10,500 रुपए पर स्थिर रही
Gold Price Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : भारतीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को जहां सोने के दाम में हल्की तेजी दर्ज की गई वहीं चांदी अपने कल के भाव पर स्थिर रही। सर्राफा बाजार के जानकारों का कहना है कि सोने के भाव में तेजी के पीछे वैश्विक बाजारों में सोने की मांग को लेकर मजबूत रुख रहा।
अगर रेट की बात करें तो राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 100 रुपए बढ़कर 98,770 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। इस बीच चांदी की कीमतें 1,10,500 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर स्थिर रहीं। वैश्विक स्तर पर सोना हाजिर 12.38 डॉलर या 0.37 प्रतिशत बढ़कर 3,351.53 डॉलर प्रति औंस हो गया। वैश्विक बाजारों में हाजिर चांदी 0.64 प्रतिशत बढ़कर 38.38 डॉलर प्रति औंस हो गई।
भारत के स्वर्ण भंडार में आई कमी
लगातार बदलते वैश्विक परिवेश और टैरिफ के दबाव के चलते बीता सप्ताह भारतीय व्यापार जगत के लिए सही नहीं गुजरा। एक तरफ जहां भारतीय शेयर बाजार में लगातार गिरावट दर्ज की गई। वहीं भारत का विदेशी मुद्रा भंडार भी गिरा। इसी बीच आरबीआई ने कहा कि सप्ताह के दौरान सोने का भंडार 498 मिलियन डॉलर घटकर 84.348 अरब डॉलर रह गया। साथ ही स्पेशल ड्रॉइंग राइट्स (एसडीआर) 66 मिलियन डॉलर घटकर 18.802 अरब डॉलर रह गए। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में भारतकी आरक्षित स्थिति 24 मिलियन डॉलर घटकर 4.7111 अरब डॉलर रह गई।
भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट
भारतीय शेयर बाजार के लिए बीता एक पखवाड़ा मायूस करने वाला रहा। बीते सप्ताह जहां शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई थी। वहीं इस सप्ताह की क्लोजिंग भी निराशाजनक रही। मात्र दो दिन ही शेयर बाजार में हल्की तेजी दिखाई दी। बाकी के तीन दिन जोरदार गिरावट दर्ज की गई। इसी के चलते शुक्रवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 501.51 अंक या 0.61 प्रतिशत गिरकर 81,757.73 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 651.11 अंक या 0.79 प्रतिशत गिरकर 81,608.13 अंक के निचले स्तर पर आ गया। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 143.05 अंक या 0.57 प्रतिशत गिरकर 24,968.40 पर बंद हुआ।