दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपए की गिरावट के साथ 1,24,600 रुपए प्रति 10 ग्राम बिका
Gold Price Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में मामूली कमजोरी दर्ज की गई। वहीं चांदी के दाम अपने पिछले स्तर पर स्थिर रहे। सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 100 रुपए गिरकर 1,24,600 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। वहीं 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना गुरुवार के बंद भाव 1,24,100 रुपए से 100 रुपए गिरकर 1,24,000 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) पर आ गई। चांदी की कीमतें सभी करों सहित 1,53,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रहीं। वैश्विक स्तर पर सोना हाजिर 19.84 डॉलर यानी 0.5 प्रतिशत बढ़कर 3,996.93 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी हाजिर 0.96 प्रतिशत बढ़कर 48.48 डॉलर प्रति औंस हो गई।
वैश्विक गिरावट के बीच भारतीय शेयर बाजार भी फिसला
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 94.73 अंक या 0.11 प्रतिशत गिरकर 83,216.28 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 640.06 अंक या 0.76 प्रतिशत गिरकर 82,670.95 अंक पर आ गया। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 17.40 अंक या 0.07 प्रतिशत गिरकर 25,492.30 अंक पर बंद हुआ। प्रमुख विदेशी मुद्रा विनिमय दरों के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा के मजबूत होने और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बीच शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे टूटकर 88.65 (अनंतिम) पर आ गया।
यूरोपीय बाजारों में दिखी गिरावट
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक, शंघाई का एसएसई कम्पोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोप के बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। गुरुवार को अमेरिकी बाजार काफी गिरावट के साथ बंद हुए।
भारती एयरटेल में सबसे ज्यादा गिरावट आई
सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल में 4.46 प्रतिशत की गिरावट आई। सिंगटेल ने कहा कि उसने कंपनी में करीब 0.8 प्रतिशत हिस्सेदारी 10,353 करोड़ रुपये में बेच दी है। टेक महिंद्रा, ट्रेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी भी पिछड़ने वालों में शामिल रहे। वहीं, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा और बजाज फिनसर्व लाभ में रहे।