आज समाज, नई दिल्ली: Sitaare Zameen Par: एक ओर जहां आमिर खान की इमोशनल ड्रामा ‘सितारे ज़मीन पर’ ने लगातार दूसरे हफ्ते भी दर्शकों का दिल जीत लिया है, वहीं काजोल की हॉरर फिल्म ‘मां’ और साउथ की बिग बजट माइथोलॉजिकल फिल्म ‘कन्नप्पा’ सांसें गिन रही हैं।
20 जून को रिलीज हुई आमिर की फिल्म जहां अब भी ₹3–4 करोड़ की डेली कमाई कर रही है, वहीं ‘मां’ और ‘कन्नप्पा’ जैसी बड़ी फिल्मों को महज एक हफ्ते के अंदर ही गिरावट का सामना करना पड़ रहा है।
फैमिली ड्रामा का दमदार कॉम्बिनेशन
आमिर खान स्टारर ये फिल्म इमोशंस, सोशल मैसेज और फैमिली ड्रामा का दमदार कॉम्बिनेशन है। यही वजह है कि 13वें दिन भी फिल्म की पकड़ कमजोर नहीं पड़ी।
सोमवार – ₹3.75 करोड़
मंगलवार – ₹3.75 करोड़
बुधवार – ₹2.75 करोड़
कुल कलेक्शन अब तक – ₹132.90 करोड़
‘मां’: काजोल की हॉरर एंट्री लेकिन ठंडी कमाई
काजोल की ‘मां’ ने हॉरर के ज़रिए दर्शकों को डराने की कोशिश की, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का जादू नहीं चल पाया। शुरुआती दिनों में कुछ उछाल के बाद अब फिल्म की कमाई धीमी होती जा रही है।
सोमवार – ₹2.5 करोड़
मंगलवार – ₹3 करोड़
बुधवार – ₹1.75 करोड़
कुल कलेक्शन – ₹24.90 करोड़
‘कन्नप्पा के कलेक्शन में गिरावट
प्रभास, मोहन बाबू, विष्णु मांचू, अक्षय कुमार और काजल अग्रवाल जैसे सुपरस्टार्स से सजी फिल्म ‘कन्नप्पा’ से काफी उम्मीदें थीं। लेकिन माइथोलॉजी और मल्टीस्टारर का जादू भी लंबे समय तक टिक नहीं पाया।
सोमवार – ₹2.3 करोड़
मंगलवार – ₹1.8 करोड़
बुधवार – ₹1.15 करोड़
कुल कलेक्शन – ₹28.65 करोड़