(Sirsa News) ऐलनाबाद। शहर की सिरसा रोड पर स्थित भाईचारा ट्रक यूनियन के प्रांगण में आज ट्रक ऑपरेटरों व चालको की आवश्यक बैठक हुई। इस बैठक को यूनाइटेड फ्रंट फ़ॉर ट्रक ट्रांसपोर्ट एंड सारथी एसोसिएशन के तहत बने राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष राजकुमार यादव ने संबोधित किया। उनके यहां पहुंचने पर ट्रक आपरेटर संघ के पदाधिकारियों ने उनको सिरोपा भेंट करके सम्मानित किया।

अपने संबोधन में राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष राजकुमार यादव ने कहा कि ट्रक ऑपरेटर हमारे देश की लाइफ लाइन माने जाते है लेकिन इसके बावजूद उन्हें ना तो उचित मान सम्मान मिलता और ना ही उचित पारिश्रमिक। बल्कि सरकारी तंत्र द्वारा उन्हें ना केवल नाजायज परेशान किया जाता है बल्कि उनकी जायज मांगों की ओर भी ध्यान नहीं दिया जाता। उन्होंने कहा कि सरकार उनकी मांगों को जल्द से जल्द माने और उन्हें उनका पूरा मान सम्मान और पारिश्रमिक देकर उन्हें नाजायज प्रताड़ित करना बंद करे ताकि गरीब ट्रक चालक अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कर सके।

सड़कों की खस्ता हालत को दुरुस्त करवाने की अपील की

उन्होंने सरकार से ट्रकों की बीमा राशि को मोबाइल के रिचार्ज की भांति किए जाने की मांग की ताकि जरूरत पड़ने पर ट्रक ऑपरेटर अपने ट्रक का बीमा करवाकर अपनी रोजी-रोटी कमा सके। उन्होंने समय समय सीमा पूरी कर चुके टोल नाको को बंद करने तथा सड़कों की खस्ता हालत को दुरुस्त करवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसानों के पास ट्रैक्टर ट्रालियां केवल कृषि कार्यों के लिए उपयोग में लाई जानी चाहिए जबकि कुछ लोग इन ट्रैक्टर ट्रालियों को माल वहन के लिए उपयोग करते हैं जो कि गलत है।

ऐसे ट्रैक्टर चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने सभी ट्रक चालकों से आपसी भाईचारा व एकजुट बनाए रखने की अपील की ताकि समय आने पर सरकार से अपनी जायज मांगे बनवाई जा सके। इस अवसर पर यूनियन के प्रधान कमलेश शर्मा व बृजलाल लोहिया, मैनेजर कुलदीप सिंह, महेंद्र सिंह बोघल, नानक सिंह संधू, गुरदेव सिंह भिंडर, सुखदेव सिंह शहीद, सुबासिंह सरां, गुरप्रीत सिंह सरां व मलकीत सिंह भिंडर के अलावा श्री जीवननगर, सिरसा व टिब्बी के ट्रक ऑपरेटर व चालक भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़े : Happetite disease : हेपेटाइटिस साइलेंट किलर, इसकी समय पर पहचान व रोकथाम जरूरी: डॉ. जेपी राजलीवाल