(Sirsa News) ऐलनाबाद। सीबीएसई बोर्ड द्वारा आज घोषित किये गए कक्षा 12वीं के परिणाम में शहर की ठोबारिया रोड पर स्थित नचिकेतन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने 100% सफलता प्राप्त की है। इस वर्ष घोषित परिणाम में विद्यालय के 25 बच्चों ने मेरिट प्राप्त की है। यह जानकारी देते हुए विद्यालय प्राचार्य सुजाता पारीक ने बताया कि आज घोषित किये गए 12 कक्षा की परीक्षा के परिणामो में नॉन मेडिकल वर्ग में दीपेश ने 96.8% अंक लेकर पहला व गौरव ने 95.6% अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया।

वाणिज्य संकाय में दिव्या ने 96.6% अंक लेकर पहला व हर्षप्रीत कौर ने 94% अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। मेडिकल संकाय में राधिका ने 93.8% और लकी शेखर ने 93.6% अंक प्राप्त किए। कला संकाय में पूजा ने 94.8% अंक लेकर टॉप किया वहीं भावना ने 92.4% अंक प्राप्त दूसरा स्थान प्राप्त किया।

शानदार उपलब्धि का श्रेय विद्यालय द्वारा प्रदान किए गए श्रेष्ठ शैक्षणिक वातावरण को दिया

विद्यार्थियों और उनके माता-पिता ने इस शानदार उपलब्धि का श्रेय विद्यालय द्वारा प्रदान किए गए श्रेष्ठ शैक्षणिक वातावरण को दिया, जहां शिक्षक और प्रबंधन टीम विद्यार्थियों की सहायता के लिए हर समय तैयार रहते हैं। चाहे वह नियमित समय हो या अवकाश का समय। उन्होंने बताया कि इस सफलता में वीरेन्द्र कुमार, मोहित जाजू, कुलदीश, राजेन्द्र सिंह, शुभम, संदीप, अभय, अमनदीप, कपिल, भावना सोनी और मुस्कान सहित सभी शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।

विद्यालय निदेशक वेदप्रिय गुप्ता, सह-निदेशक वेदमित्र गुप्ता, सचिव गुरमुख सिंह ढिल्लों तथा प्रधानाचार्या सुजाता परीक ने सभी विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि यह परिणाम हमारे लिए प्रेरणा है, जो हमें भविष्य में और अधिक मेहनत करने के लिए उत्साहित करेगा। उन्होंने सभी अभिभावकों को शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें : Sirsa News : कच्चा आढ़तिया एसोसिएशन ने लाइसेंसों का नवीनीकरण करवाने हेतु भाजपा नेता अमीरचंद मेहता को ज्ञापन सौंपा