• सेवादारों के परिश्रम से चकाचक नज़र आने लगा शाह सतनाम जी मार्ग

(Sirsa News) सिरसा। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पवित्र शिक्षाओं पर चलते हुए आमजन को सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए रविवार को डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी की ओर से शाह सतनाम जी मार्ग पर सफाई अभियान चलाया गया। इस सफाई अभियान की शुरुआत शाह मस्ताना जी – शाह सतनाम जी धाम डेरा सच्चा सौदा सिरसा से अरदास का शब्द बोलकर और पवित्र इलाही नारा धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा बोलकर किया गया।

इसके पश्चात शाह सतनाम जी चौक से शाह सतनाम – शाह मस्तान जी धाम डेरा सच्चा सौदा को अलग अलग जोन में बांटकर सेवादार सफाई कार्य में जुट गए। सेवादारों ने हाथों में झाड़ू, कस्सी, तसला, दराती लेकर सड़क के दोनों किनारों को साफ किया और कूड़ा करकट को ट्रैक्टर ट्राली में डालकर डंपिंग पॉइंट तक पहुंचाया। इसके साथ सेवादारों ने डिवाइडर से मिट्टी भी निकालकर उसे समतल किया,ताकि उसमें पेड़ पौधे लगाए जा सके।

सफाई के बाद शाह सतनाम जी मार्ग चकाचक नजर आया

लाइन से बाहर निकले हुए डिवाइडरों के पत्थरों को भी सही किया। सफाई के बाद शाह सतनाम जी मार्ग चकाचक नजर आया। 85 मेंबर यादविंदर इन्सां, पालाराम इन्सां व प्रवीण इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरुजी अपने आसपास सफाई रखने के लिए जागरुक करते हैं। इसी कड़ी में आज शाह सतनाम जी मार्ग पर सफाई अभियान चलाया गया है। ताकि इस गर्मी के मौसम में मच्छर जनित बीमारियां कम से कम फैले।

उन्होंने बताया की साध संगत चाहती है की वे साफ सफाई में शाह सतनाम जी मार्ग को रोल मॉडल के रूप में विकसित करेेंगे, इसलिए निरंतर यहां पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने इस मार्ग के दुकानदारों और बासिंदो से भी आवाहन किया कि वह भी सफाई रखा करें और कूड़ा करकट ना फैलाए।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : कार में आग लगने से बैंक मैनेजर की जलकर मौत