(Sirsa News) रानियां। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार रानियां विधानसभा क्षेत्र के बूथ लेवल ऑफिसरों (बीएलओ) के लिए राजकीय कन्या बहुतकनीकी कॉलेज में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बूथ नंबर 151 से 188 के बीएलओ को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस अवसर पर एईआरओ कम तहसीलदार रानियां शुभम शर्मा भी मौजूद रहे।
एईआरओ कम तहसीलदार रानियां शुभम शर्मा ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य बीएलओ को आगामी निर्वाचन प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी बनाने, निष्पक्षता, जनमानस को अधिक से अधिक जानकारी प्रदान करना व बीएलओ एप तथा वोटर हेल्पलाइन एप की जानकारी प्रदान करना है। प्रशिक्षण कार्यक्रम को चार सत्रों में विभाजित किया गया है। पहले सत्र में चुनाव प्रक्रिया से जुड़े कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी जाती है।
दूसरे सत्र में केस स्टडी के आधार पर रोल प्ले कराया जाता है। तीसरे सत्र में बीएलओ ऐप के प्रयोग की ट्रेनिंग दी जाती है, जबकि चौथे और अंतिम सत्र में प्रतिभागियों का असेसमेंट किया गया।कार्यक्रम में इलेक्शन कानूनगो देवेंद्र सिंह ने सभी प्रकार की शंकाओं का समाधान किया। वहीं, मास्टर ट्रेनर महेंद्र कुमार, प्रीतम सिंह, नरेश कुमार, विजय कुमार, लखविंदर सिंह ने चार सत्र के प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न विषयों की जानकारी प्रदान की। इस दौरान नोडल अधिकारी मंजु बाला, सहायक नोडल अधिकारी नरेंद्र सिंह शम्मी व मैनपाल आदि मौजूद रहे।
Mahendragarh News : त्वरित समाधान और तुरंत लाभ, समाधान शिविरों से नागरिकों को मिल रही राहत