(Sirsa News) ऐलनाबाद। विश्व रेडक्रॅास दिवस पर आज शहर की ममेरां रोड बाईपास पर स्थित नचिकेतन पब्लिक स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ मुख्यातिथि थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार, विशिष्ट अतिथि जनता हस्पताल के डाॅ. लोकेश शर्मा व गायत्री शर्मा, विद्यालय चेयरमैन राजेंद्र सिंह सिद्धु, सचिव छबील दास सुथार, निदेशक रणजीत सिंह सिद्धु, प्रशासक अशोक कुमार, प्रिंसिपल सत्यानाराण पारीक, परमिन्द्र सिंह सिद्धु, कपिल सुथार, शिवम सुथार, समसारा पब्लिक स्कूल के संचालक जुगल किशोर मेहता, निवेदिता सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संचालक कुलवन्त कम्बोज, सर छोटूराम जाट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संचालक अनिल थेंच, पत्रकार विनोद विक्टर व जगतार समालसर ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

रक्तदान शिविर में कुल 10 महिलाओं सहित 75 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया

यह रक्तदान शिविर सिरसा के वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट बल्ड सैंटर के सहयोग से लगाया गया। शिविर में दिनेश बगाड़िया के नेतृत्व में डाॅ. जगदीश राय, अंकुश तलवाड़, गुरप्रीत सिंह, विक्रम सिंह, सत्यावान कुमार, बलवान सिंह, अशोक कुमार व पूनम शर्मा ने अपनी सेवाएं दी। इस रक्तदान शिविर में कुल 10 महिलाओं सहित 75 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर रक्तदाताओं का स्वागत करते हुए विद्यालय निदेशक रणजीत सिंह सिद्धु ने कहा कि विश्व रेडक्रास दिवस पर पिछले 18 वर्षों से रक्तदान शिविर का आयोजन विद्यालय में करवाया जाता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करना वास्तव में पुण्य का कार्य है।

इसी के साथ-साथ मौजूदा युद्ध के हालातों को देखते हुए किसी भी समय किसी प्रकार से भी रक्त की जरूरत पड़ सकती है। इसीलिए ये शिविर लगाना और भी आवश्यक है। रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती बल्कि हमारा शरीर कुछ ही समय में रक्त की आपूर्ति कर लेता है। तीन माह के अन्तराल से कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। रक्तदान ही जीवनदान हैं। इससे हमें आत्मिक शान्ति का भी अनुभव होता है।

रक्तदान कर दूसरे मानव का जीवन बचा सकता

मानव को ईश्वरीय शक्ति प्राप्त है, इसलिए वो रक्तदान कर दूसरे मानव का जीवन बचा सकता है। इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्धन समिति ने रक्तदाताओं को रक्तदान के उपरान्त स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर महेंद्र पारीक, प्रवक्ता गुरसेवक सिंह, विद्यालय प्रबंधन समिति, स्टॅाफ सदस्य व वाॅलंटियर भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : समय आने में पर मां निभा सकती है सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह का रूप : राजीव जेटली