केंद्र सरकार ने हाईवे को चारमार्गी करने के लिए जमीन ग्रहण करने संबंधी नोटिफिकेशन जारी किया

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश में बेहतर यातायात के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत्त है। इसके लिए एक तरफ जहां प्रदेश सरकार अपने अधीन आते राजमार्गों को बेहतर करने का प्रयास कर रही है। वहीं केंद्र सरकार के अधीन आते सड़क प्रोजेक्टों को भी तेजी से पूरा करवाने के लिए प्रयायरत्त है। ऐसा ही एक प्रोजेक्ट प्रदेश के कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस के प्रयास से पूरा होने जा रहा है।

यह प्रोजेक्ट है श्री कीतरपुर साहिब-नंगल हाईवे को फोरलेन करने का। जिसे शिक्षा मंत्री और श्री आनंदपुर साहिब से विधायक हरजोत सिंह बैंस के प्रयासों स्वरूप केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (एमओआरटीएच) ने चारमार्गी करने संबंधी प्रोजेक्ट के लिए जमीन ग्रहण करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

कैबिनेट मंत्री ने स्थानीय लोगों को दी बधाई

इस कदम का स्वागत करते हुए हरजोत सिंह बैंस ने स्थानीय लोगों और राहगीरों को बधाई दी क्योंकि यह सड़क पंजाब और हिमाचल प्रदेश के दरमियान अहम कड़ी के तौर पर काम करती है और खास कर यह श्री आनंदपुर साहिब और माता नैना देवी जैसे पवित्र स्थलों को जोड़ती है। बैंस ने कहा कि श्री कीरतपुर साहिब-नंगल हाईवे को चारमार्गी करने के लिए नंगल के 21 गाँवों और श्री आनंदपुर साहिब के 34 गाँवों की हाईवे के नजदीक जमीन प्राप्त की जायेगी, जिसके लागूकरण के लिए सम्बन्धित एसडीएम को अधिकार दिए गए हैं।

क्षेत्र के आर्थिक विकास को मिलेगा बढ़ावा

बैंस ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय का इस चारमार्गी प्रोजैक्ट में तेजी लाने के लिए धन्यवाद किया, जो न सिर्फ़ सड़क सुरक्षा में विस्तार करेगा बल्कि सड़क संपर्क को बेहतर बना कर और यातायात की सुचारू सुविधा देकर क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देगा। हरजोत सिंह बैंस इस चारमार्गी प्रोजैक्ट की निगरानी कर रहे हैं और इसके अमल में तेजी लाने के लिए साप्ताहिक समीक्षा मीटिंगें भी कर रहे हैं। उनका व्यावहारिक दृष्टिकोण इस प्रोजेक्ट के समय पर मुकम्मल होने और क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को बदलने के प्रति उनकी वचनबद्धता को दर्शाता है।

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : भ्रष्टाचारियों को बख्शा नहीं जाएगा : मान