ड्रग कंट्रोल विभाग और स्टेट नारकोटिक सेल की टीम ने की कार्रवाई
Kaithal News (आज समाज) कैथल: हरियाणा के कैथल में 2 झोलाछाप डॉक्टरों की दुकानों को सील करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपी खुद को डॉक्टर बताकर लोगों का इलाज कर रहे थे। आरोपियों के पास से कोई डिग्री व लाइसेंस नहीं मिला। यह कार्रवाई चीका में ड्रग कंट्रोल विभाग और स्टेट नारकोटिक सेल की टीम ने संयुक्त रूप से की। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

नागरिक अस्पताल गुहला के इंचार्ज डॉ. अमन बंसल के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि शहर में भीम और संजीव नामक के दो व्यक्ति अवैध तरीके से बीमार लोगों का इलाज करते हैं। वे स्वयं को डिग्री होल्डर डॉक्टर बताते हैं। इस पर स्वास्थ्य विभाग की आरे से ड्रग कंट्रोल विभाग और स्टेट नारकोटिक सेल को सूचना दी गई।

कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके आरोपी

जब उनकी टीमें मौके पर पहुंची तो पाया कि दोनों की दुकानों में दवाइयां, टीके, सीरिंज, बीपी आॅपरेटर समेत अन्य सामान पाया गया। जिसके माध्यम से वे लोगों का इलाज कर रहे थे। जब आरोपियों से दस्तावेज मांगे गए तो कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। उनके पास लाइसेंस भी नहीं मिला।

विभागों की टीमों ने दोनों दुकानों को सील कर दिया और दवाओं को भी अंदर ही बंद कर दिया। चीका थाना प्रभारी बलबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें : हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा का इंस्टाग्राम अकाउंट बैन- कहा मेरे साथ गलत हो रहा