Shanavas Death (आज समाज, नई दिल्ली) : साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद भरी खबर सामने आई है। 96 फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुके मलयालम सिनेमा के दिग्गज अभिनेता शानवास अब इस दुनिया में नहीं रहे। 71 साल की उम्र में किडनी संबंधी बीमारी के चलते उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री और फैंस में शोक की लहर दौड़ गई है।
1981 से रचा था इतिहास
शानवास ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1981 में फिल्म ‘प्रेमगीथंगल’ से की थी, जिसे मशहूर डायरेक्टर बालचंद्र मेनन ने निर्देशित किया था। उस वक्त वे अंग्रेजी साहित्य में M.A. कर रहे थे, लेकिन एक्टिंग की दुनिया उन्हें खींच लाई। जल्द ही वे मलयालम और तमिल सिनेमा के चमकते सितारे बन गए।
हर रोल में छा गए शानवास
शानवास की खासियत थी उनकी वर्सेटाइल एक्टिंग। उन्होंने रोमांटिक हीरो से लेकर खलनायक तक, हर तरह के किरदार को बड़ी ही सहजता और सच्चाई के साथ पर्दे पर जिया। उनके निभाए किरदार आज भी दर्शकों के दिलों में बसे हैं। अपने करियर में उन्होंने कुल 96 फिल्मों में काम किया — जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।
2011 में चाइना टाउन से की थी वापसी
एक वक्त ऐसा भी आया जब शानवास ने एक्टिंग से लंबा ब्रेक लिया। लेकिन 2011 में फिल्म ‘चाइना टाउन’ से उन्होंने जोरदार वापसी की, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। दर्शकों ने उन्हें एक बार फिर उसी प्यार से नवाज़ा, जैसे पहले दिया था। यह फिल्म उनकी सबसे पसंदीदा फिल्मों में शुमार हो गई।
इस सुपरस्टार के बेटे थे शानवास
बहुत कम लोग जानते हैं कि शानवास के खून में ही स्टारडम था। वह किसी और के नहीं बल्कि दिग्गज सुपरस्टार प्रेम नजीर के बेटे थे। उन्होंने अपने पिता के साथ भी सात फिल्मों में स्क्रीन शेयर किया, जो मलयालम सिनेमा के लिए ऐतिहासिक क्षणों में से एक हैं।
बीमारी बनी काल
शानवास लंबे समय से किडनी संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। सोमवार देर रात उनकी तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें तिरुवनंतपुरम के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन दुर्भाग्यवश, कुछ घंटों बाद ही उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका यूं अचानक जाना सिनेमा प्रेमियों के लिए एक गहरा आघात है।