इशिका ठाकुर, Shahabad News : जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी राम निवास ने कहा कि शाहबाद में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 के पुरुष हॉकी के लीग मैच खेले जा रहे है। यह मैच सुबह व सायं के सत्र में खेले जा रहे है। उन्होंने सायं कालीन सत्र में खेले गए पहले हॉकी मैच और दूसरे दिन के तीसरे मैच के बारे में बताया कि तीसरा मैच झारखंड और मणिपुर के बीच खेला गया। इस मैच में झारखंड की टीम ने मणिपुर की टीम को 3-2 गोल के अंतर से पराजित किया।

ये भी पढ़ें : जोगिंदर गुगनानी का मरणोपरांत का नेत्रदान

Jharkhand And Orissa Won The Hockey LeagueJharkhand And Orissa Won The Hockey League
Jharkhand And Orissa Won The Hockey League

अंतिम मैच उड़ीसा और चंडीगढ़ के बीच खेला गया

इसके अलावा दूसरे दिन का अंतिम मैच उड़ीसा और चंडीगढ़ के बीच खेला गया। यह मैच काफी रोमांचकारी रहा। इस मैच में पहले दोनों टीमें बराबर चलती रही और अंत में उड़ीसा की टीम ने चंडीगढ़ की टीम को 2-0 गोल के अंतर से हराने में कामयाबी हासिल की है।

ये भी पढ़ें : प्रकृति के बिना मानव जीवन का कोई अस्तित्व नहीं