एक दिन की तेजी के बाद फिर लुढ़की मार्केट

Share Market Today (आज समाज), बिजनेस डेस्क : वैश्विक अस्थिरता और नई टैरिफ पॉलिसी के डर के दवाब में विश्व भर के प्रमुख बाजार हैं। यहीं कारण है कि एक दिन की तेजी के बाद भारतीय शेयर बाजार बुधवार को फिर से नकारात्मक रूझान के साथ लाल निशान पर बंद हुआ। बताया जा रहा है कि निवेशक अभी सतर्क हैं और वे ऐसा रुख अपना रहे हैं। जिससे शेयर बाजार एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है और दवाब में है।

इसी के चलते बुधवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 176.43 अंक या 0.21 प्रतिशत गिरकर 83,536.08 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 330.23 अंक या 0.39 प्रतिशत गिरकर 83,382.28 अंक पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 46.40 अंक या 0.18 प्रतिशत गिरकर 25,476.10 पर बंद हुआ।

आईटी, तेल व गैस शेयरों में दिखी बिकवाली

आईटी और तेल एवं गैस शेयरों में बिकवाली के कारण बुधवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। कंपनियों के नतीजों का सीजन शुरू होने से पहले निवेशकों ने सतर्कता बरती और वैश्विक स्तर पर मिलेजुले रुख अपनाए। सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और आईसीआईसीआई बैंक पिछड़ गए। वहीं बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, अल्ट्राटेक सीमेंट और पावर ग्रिड लाभ में रहे।

मंगलवार को आई थी इतनी तेजी

मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी दिखाई दी और सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर बंद हुए। शेयर बाजार के जानकारों का कहना है कि मंगलवार को शेयर बाजार की तेजी के पीछे एशियाई बाजारों में तेजी का जारी रहना था। इसके साथ ही बैंकिंग और चुनिंदा आईटी शेयरों में हुई खरीदारी ने भी शेयर बाजार को सपोर्ट किया।

इसी सब के चलते मंगलवार को बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स 270 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 270.01अंक या 0.32 प्रतिशत बढ़कर 83,712.51 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 491.36 अंकों की तेजी के साथ 83,812.31 का उच्चतम और 83,320.95 का न्यूनतम स्तर छुआ। इसमें 18 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए जबकि 12 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 61.20 अंक या 0.24 प्रतिशत बढ़कर 25,522.50 अंक पर पहुंच गया।