Delhi Blast Update, (आज समाज), फरीदाबाद : दिल्ली ब्लास्ट के बाद से हरियाणा का फरीदाबाद जिला लगातार सुर्ख़ियों में हैं, हो भी क्यों ना, क्योंकि दिल्ली ब्लास्ट के तार फरीदाबाद से जुड़े हैं, डॉक्टर जिसे लोग भगवान का रूप मानते हैं, वहीं डॉक्टर अंदर खाते दानव की भूमिका आतंक फ़ैलाने की योजना बना रहे थे। हादसे के बाद से जाँच एजेंसियों और पुलिस की नजर न केवल अल फलाह यूनिवर्सिटी पर टिकी बल्कि शहर के हर संदिग्ध स्थान जांच अभियान तेजी से चल रहा है।

पांच किलो संदिग्ध सफेद पाउडर बरामद

जांच अभियान की इस प्रक्रिया के दौरान फरीदाबाद स्थित डबुआ थाना पुलिस ने रविवार को की गई चेकिंग कार्रवाई के दौरान त्यागी मार्केट स्थित एक मस्जिद से लगभग पांच किलो संदिग्ध सफेद पाउडर बरामद किया है। पुलिस ने इस संदिग्ध सफेद पाउडर से भरे कट्टे को कब्जे में लेकर जाँच के लिए फॉरेनसिक लैब भेज दिया है।

लैब रिपोर्ट आने के बाद इस पाउडर के बारे में साफ हो पाएगा

जानकारी अनुसार पुलिस टीम ने मस्जिद के अंदर मौजूद एक बंद कमरे, ताले लगे लॉकर और अलमारी की भी गहन तलाशी ली। वहीं बरामद किये गए पाउडर को लेकर संबंधित अधिकारियों ने कहा कि लैब रिपोर्ट आने के बाद इस पाउडर के बारे में साफ हो पाएगा, की आखिर ये किस प्रकार का पाउडर है। डबुआ थाने के एसएचओ रणधीर सिंह ने बताया कि जांच रिपोर्ट के कुछ कहा जा सकेगा, उससे पहले कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। जांच चल रही है

स्पेशल इन्क्वायरी टीम (एसईटी) भी लगातार सक्रिय

उल्लेखनीय है की दिल्ली ब्लास्ट के बाद से स्थानीय पुलिस की स्पेशल इन्क्वायरी टीम (एसईटी) भी लगातार सक्रिय है और मस्जिदों के साथ अन्य धार्मिक स्थलों, साइबर कैफे, धर्मशालाओं, होटलों और गेस्ट हाउसों की भी जांच की गई। किरायेदारों के वेरिफिकेशन दस्तावेजों से लेकर सेकंड हैंड वाहनों की खरीद-फरोख्त तक की जांच की जा रही है। संदिग्ध लोगों, स्थानों और गतिविधियों पर पुलिस लगातार नज़र बनाये हुए है।

 

ये भी पढ़ें: Pan Card Fraud Alert : PAN कार्ड का इस्तेमाल करके लिया जा रहा नकली लोन , चेतावनी जारी