आज समाज नेटवर्क, जींद:

Serving the Devotees: पटियाला चौक रेलवे रोड स्थित आहूजा मेडिकल हाल के सामने रविवार को सावन माह में श्रद्धालुओं की सेवा को लेकर मंकी सेवा वैलफेयर सोसायटी द्वारा चावल व छोलों का प्रसाद वितरित किया गया। प्रसाद तैयार करने में समिति सदस्यों कार्तिक, सचिन आहूजा, मनोज वधवा, नवीन, रणजीत, शिवम, मानव, मुनीष, हितेश, संजय व बलराम ने अहम भूमिका निभाई।

चावल व छोलों का प्रसाद वितरित

समिति सचिव मनोज वधवा ने बताया कि सावन माह चला हुआ है और आए दिन रेलवे रोड से होकर कावडिय़े कावड़ लेकर गुजरते हैं। समिति सदस्यों ने अपनी जेब खर्ची से रुपये एकत्रित कर चावल व छोलों का प्रसाद वितरित करने का निर्णय लिया।

शिव भक्त सात्विक भोजन का सेवन Serving the Devotees

समिति सदस्यों ने बताया कि सावन माह में शिव भक्त सात्विक भोजन का सेवन करते हैं। जो भक्ति और शुद्धता का प्रतीक माना जाता है। इसके साथ ही भूखों का पेट भरने जैसा पुण्य कोई और नही हो सकता है। ऐसे में कावडियों के साथ-साथ आमजन को भी छोले व चावल का प्रसाद वितरित करते हुए समिति सदस्यों ने अपना मानवता धर्म निभाया है।

ये भी पढ़ें : Clove For Toothaches and Digestion: दांत दर्द और पाचन के लिए बेहतरीन है लौंग

ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में