मकान के अंदर मिले तीनों के शव, घर में रहने वाला चौथा सदस्य फरार

Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में एक बड़े अपराध के बाद फिर से सनसनी फैल गई। इस बार यह अपराध राजधानी के मैदान गढ़ी इलाके में सामने आया है। जहां एक ही घर में तीन सदस्यों के शव खून से लथपथ हालत में मिले। तीन मृतकों में एक महिला भी शामिल है। पुलिस का कहना है कि महिला की हत्या मुंह बांधकर की गई है। बहरहाल पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही सब स्पष्ट हो पाएगा।

इस हाल में मिले तीनों शव

वुलिय के अनुसार घर के अंदर महिला की मुंह बांधकर हत्या की गई है, जबकि फर्श पर एक शख्स का शव खून से लथपथ पड़ा मिला। वहीं तीसरे शख्स की भी लाश घर के अंदर से बरामद हुई है। फिलहाल तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामला मैदान गढ़ी इलाके के खरक गांव का है।

इस तरह हुई मृतकों की पहचान

मृतकों की पहचान प्रेम सिंह , रजनी और 24 वर्षीय रितिक के रूप में हुई है। जबकि घर में रहने वाला चौथा सदस्य सिद्धार्थ मौके के बारे में पुलिस को कुछ खास जानकारी नहीं मिली है। वह मौके से फरार है। पुलिस को बुधवार शाम को पुलिस को खरक गांव में ट्रिपल मर्डर की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो वहां पर महिला समेत तीन लोगों की खून से लथपथ लाशें पड़ी थी। पुलिस ने जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया और जांच की। सूत्रों ने बताया कि महिला की मुंह बांधकर हत्या की गई है।

मानसिक रूप से बीमार है फरार सदस्य

पुलिस को पड़ोसियों से पूछताछ करने पर पता चला कि सिद्धार्थ का मानसिक उपचार चल रहा था। पुलिस प्रथम दृष्टयता में सिद्धार्थ को ही आरोपी मान रही है। सिद्धार्थ ने किसी को जानकारी दी कि उसने अपने पूरे परिवार की हत्या कर दी है और वह अब घर में नहीं रहेगा। हालांकि पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें : Monsoon Update Today : देशभर में मॉनसून सक्रिय, अभी राहत की नहीं उम्मीद