आज समाज, नई दिल्ली: Xiaomi 14 Civi: क्या आप एक बढ़िया कैमरे वाला फ़ोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं? तो अब आपको ज़्यादा कंफ्यूज होने की ज़रूरत नहीं है। क्योंकि आज हम आपको Xiaomi 14 Civi के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आपको दो 32MP के सेल्फी कैमरे मिल रहे हैं।

आप इस फ़ोन को Flipkart से कई बेहतरीन डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। वहीं, इस पर आपको बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहे हैं। जिससे इसकी कीमत कम हो जाती है। अगर आप भी इसकी नई कीमत के बारे में जानना चाहते हैं, तो चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।

एक्सचेंज और बैंक ऑफर उपलब्ध

इसकी कीमत की बात करें, तो 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 54,999 है। जिसे आप कंपनी की वेबसाइट से 32% के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। इस डिस्काउंट के बाद आप इसे Rs 36999 में खरीद सकते हैं।

वहीं, इस फ़ोन पर बैंक ऑफर भी मिल रहा है। जहां आपको Flipkart Axis Bank कार्ड पर 1850 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा आपको 35350 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। अगर आप कोई पुराना फोन एक्सचेंज करना चाहते हैं तो यह डील आपके काम की है। आप चाहें तो इस हैंडसेट को 3084 रुपये की EMI ऑप्शन पर भी खरीद सकते हैं।

Xiaomi 14 Civi 5G: मुख्य फीचर्स

इसमें 6.55 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120 Hz सपोर्ट के साथ मिलता है। जो 240 Hz के टच सैंपलिंग रेट में आता है। यह 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 डिस्प्ले के प्रोटेक्शन में आता है। परफॉर्मेंस के तौर पर इसमें Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है।

फोटोग्राफी और बैटरी बैकअप

फोटोग्राफी के लिए इस डिवाइस में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, जो LED फ्लैशलाइट के साथ आता है। इसका सेकेंडरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है और तीसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल का है। जबकि सेल्फी क्लिक करने के लिए फ्रंट में दो 32 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं। बैटरी बैकअप के लिए इस डिवाइस में 4700mAh की बैटरी दी गई है, जो 67 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ उपलब्ध है।