न केवल टीम में शामिल बल्कि उप कप्तानी भी की हासिल, क्या टीम इंडिया के ओवरआॅल (तीनों फार्मेट मे) कप्तान बनने की राह पर गिल

Cricket News Update (आज समाज), खेल डेस्क : भारत क्रिकेट जगत के आसमान पर यदि मौजूदा समय में किसी खिलाड़ी का सितारा सबसे ज्यादा चमक रहा है तो वह है शुभमन गिल। ऐसा हो भी क्यों न क्योंकि शुभमन गिल वह खिलाड़ी है जिसने अपने बलबुते पर पूरी दुनिया में अपने खेल का लोहा मनवाया है। यही कारण है कि करीब एक साल से ज्यादा समय तक देश की टी-20 टीम से बाहर रहे शुभमन गिल को चयनकर्ताओं ने एशिया कप के लिए टीम में जगह दी बल्कि उन्हें टीम की उपकप्तानी भी सौंप दी। चयनकर्ताओं के इस फैसले के बाद जहां क्रिकेट प्रेमियोंमें खुशी की लहर व जोश है वही शुभमन गिल के चमकदार भविष्य की संभावनाएं और भी ज्यादा पुख्ता हो गइ हैं।

टेस्ट में कप्तान, वनडे और टी-20 में उपकप्तान

आपको बता दें कि जहां शुभमन गिल को पिछले माह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम की कप्तानी सौंपी गई वहीं उन्हें पिछले साल वनडे में उपकप्तान बनाया गया था। अब गिल को टी-20 टीम की उपकप्तानी भी सौंपी गई है। वहीं बड़ी बात यह है कि एकदिवसीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा के क्रिकेट भविष्य पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है। यदि वे आने वाले समय में वनडे क्रिकेट से सन्यास लेते हैं तो गिल को कप्तान बनाया जाना तय है। इसके साथ ही टी-20 टीम के कप्तान सूर्य कुमार यादव की करीब 37 साल के हैं। यह तय है कि उनका करियर अंतिम पड़ाव पर है। जबकि गिल अभी महज 23 साल के हैं इसलिए यह तय है कि सूर्य कुमार यादव के बाद टी-20 की कप्तानी भी गिल को ही सौंपी जाए।

टी-20 में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके गिल

टी-20 फॉर्मेट में कप्तानी कर चुके हैं 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया जिम्बाब्वे दौरे पर गई। जहां शुभमन गिल को ही कप्तान बनाया गया। श्रीलंका में अगली सीरीज हुई, जहां सूर्यकुमार यादव को कप्तानी और शुभमन को उप कप्तानी सौंपी गई। यानी मैनेजमेंट ने गिल को लीडरशिप की जिम्मेदारी देने का मन बना लिया था।

टेस्ट में कप्तानी मिलने पर किया जबरदस्त प्रदर्शन

टेस्ट कप्तानी में इंग्लैंड में सीरीज ड्रॉ कराई इसी साल में मई में टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज विराट कोहली ने संन्यास ले लिया। जिसके बाद शुभमन गिल को टीम इंडिया का नया टेस्ट कप्तान बनाया गया। इंग्लैंड के खिलाफ पहली ही सीरीज में उन्होंने इस मौके को भुनाया और टीम को 2 मुकाबले जिताए। शुभमन ने बैट से भी अपना फॉर्म साफ जाहिर कर दिया और 750 रन बना दिए। शुभमन की कप्तानी में इंग्लैंड में सीरीज 2-2 से ड्रॉ हुई। इंग्लैंड सीरीज के साथ उन्होंने दिखा दिया कि वे लंबे समय तक इस फॉर्मेट में टीम की कप्तानी करने के लिए तैयार हैं।

ये भी पढ़ें : Asia Cup Cricket 2025 : एशिया कप में शुभमन गिल करेंगे पारी की शुरुआत