ईमेल से मिली थी पवित्र स्थान को उड़ाने की धमकी, एसजीपीसी पदाधिकारियों ने टास्क फोर्स की मदद से बढ़ाई सुरक्षा

Amritsar Breaking News (आज समाज), अमृतसर : देश विदेश में रहते करोड़ों श्रद्धालुओं की चिंता उस समय बढ़ गई जब गत दिवस अमृतसर स्थिति श्री हरिमंदिर साहिब को बड़ा नुकसान पहुंचाने की धमकी सामने आई। दरअसल किसी अज्ञात व्यक्ति ने ईमेल के माध्यम से इस पवित्र स्थल को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी दी थी। यह मामला सामने आते ही एक तरफ जहां पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया वहीं एसजीपीसी सदस्यों ने टास्क फोर्स की मदद से दरबार साहिब के अंदर की सुरक्षा बढ़ा दी।

सोमवार को मिली थी धमकी : मुख्य सचिव

अमृतसर में श्री हरिमंदिर साहिब को किसी अज्ञात व्यक्ति ने सोमवार को धमकी भरा ईमेल लिखकर आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी दी है। एसजीपीसी के मुख्य सचिव कुलवंत सिंह मन्नन ने बताया कि इस संबंध में पुलिस को शिकायत दे दी गई है। सुरक्षा को लेकर एसजीपीसी के पदाधिकारियों ने टास्क फोर्स की सहायता से अंदरूनी सुरक्षा बढ़ा दी है। श्री हरिमंदिर साहिब, उनकी परिक्रमा, लंगर भवन और सराय में जांच की जा रही है।

सिविल ड्रेस में पुलिस कर्मचारी परिसर में तैनात कर दिए गए हैं। श्री हरिमंदिर साहिब के आसपास सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। पुलिस पता लगाने में जुटी है कि ईमेल करने वाला व्यक्ति कौन है और किस जगह से यह ईमेल भेजी गई है। इससे पहले भी कई बार अमृतसर में श्री हरिमंदिर साहिब, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और श्री दुग्यार्णा मंदिर को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं।

हैरिटेज स्ट्रीट में भी सुरक्षा चाक चौबंद

अमृतसर पुलिस ने न केवल दरबार साहिब बल्कि हैरिटेज स्ट्रीट की सुरक्षा भी चाक चौबंद कर दी है। पुलिस का पहरा पहले से ज्यादा कड़ा कर दिया गया है। इसके साथ ही आने-जाने वाले संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। इतना ही नहीं पुलिस टीमें लगातार सीसीटीवी कैमरों की रिकर्ॉडिंग पर भी नजर रख रही हैं।

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : पंजाब में अभी बाढ़ जैसी कोई स्थिति नहीं : बरिंदर गोयल