आज समाज नेटवर्क (Ambala/Barara News): एसडीएम बराड़ा शाश्वत सांगवान ने शुक्रवार को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय बराड़ा में पंचायत विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की बैठक ली।
बैठक में उपस्थित रहे
बैठक में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी बराड़ा सुशील मंगला व खंड बराड़ा के सभी ग्राम सचिव सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। एसडीएम बराड़ा शाश्वत सांगवान ने बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जल भराव की समस्या के समाधान करना है। इस दौरान बराड़ा क्षेत्र के गांव सहोता, खानपुर, रजौली, सोहना, उगाला, अलियासपुर, व तल्हेड़ी के सरपंच व गॉव के निवासियों ने बरसात के पानी निकासी की समस्याएं एसडीएम के समक्ष रखी जिन पर उन्होंने पंचायत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि मोके पर जाकर समस्याओं का समाधान किया जाए व इसकी रिपोर्ट तैयार करके उपमंडल अधिकारी (ना0) कार्यालय में भी जमा कराएं।
जितनी जल्दी संभव हो सके समाधान करें: एसडीएम शाश्वत सांगवान
एसडीएम शाश्वत सांगवान ने अधिकारियों को कहा क्षेत्र की कोई भी शिकायत प्राप्त होती है तो उसका समाधान जितनी जल्दी संभव हो सके उसका समाधान करें। उन्होंने कहा कि बरसात का मौसम है इसलिए सभी अधिकारी व कर्मचारी अपनी ड्यूटी ईमानदारी व लगन से करें ताकि आमजन की समस्याओं का समाधान समय रहते किया जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि ड्रेन व नालों की सफाई पर विशेष ध्यान दें जिससे जल भराव की समस्या पैदा न हो और पानी की निकासी हो सके। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति कुदरती पानी के रास्ते मे रुकावट नही कर सकता अगर कोई ऐसा करता पाया गया तो उस के खिलाफ कानूनी करवाई की जाएगी।
किसी क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति में सूचना दे
उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में बाढ़ के खतरों से लोगों को बचाने के लिए प्रसासन पूरी तरह मुस्तैद है। किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है और यदि किसी क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होती है तो कोई भी व्यक्ति 24 घंटे खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय बराड़ा में स्थापित बाढ़ नियंत्रण कक्ष में दूरभाष नम्बर 01731-283021 व मोबाइल नम्बर 8570009501 पर सूचना दे सकता है। इस दूरभाष नम्बर पर सूचना मिलते ही तुंरत बाढ़ बचाव की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स