Save the Dolphins (Hansi News): पर्यावरण संरक्षण व जल जीवों के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने हेतु, सनातन धर्म मॉडर्न पब्लिक स्कूल में कक्षा छठी से आठवीं कक्षा के छात्रों के लिए एक चित्रकला गतिविधि का आयोजन किया गया। इस गतिविधि का विषय था “डॉल्फिन बचाओ”।

कला के ज़रिए संदेशपूर्ण चित्रों का निर्माण

इस रचनात्मक प्रयास का उद्देश्य छात्रों में समुद्री जीवन के महत्व और डॉल्फिन जैसे संवेदनशील जीवों के संरक्षण की भावना को जागृत करना था। प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी कल्पनाशक्ति और रंगों के माध्यम से यह दर्शाया कि कैसे डॉल्फिन जैसे समुद्री जीव प्रदूषण, प्लास्टिक और जलवायु परिवर्तन के कारण संकट में हैं। बच्चों ने अपनी कला के ज़रिए संदेशपूर्ण चित्रों का निर्माण किया, जो पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है।

इस प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त किए

इस प्रतियोगिता में कक्षा आठवीं से रिया प्रथम स्थान पर और सृष्टि दूसरे स्थान पर रही, इस कार्यक्रम का संचालन कला विभाग अध्यक्ष दीपक सोनी व कला अध्यापिका मीनाक्षी की देखरेख में संपन्न हुआ।

जागरूक सोच और पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता

विद्यालय की प्रधानाचार्या ऋतु सिंह ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा, “बच्चों की चित्रों में न केवल उनकी कला की झलक दिखी, बल्कि उनकी जागरूक सोच और पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता भी नज़र आई।”

छात्रों को उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएँ

इस प्रकार की गतिविधियाँ विद्यार्थियों में न केवल रचनात्मकता को बढ़ावा देती हैं, बल्कि उन्हें समाज और प्रकृति के प्रति ज़िम्मेदारी का भी बोध कराती हैं। इस कायर्क्रम को प्रबन्धक समिति के प्रधान सज्जन अग्रवाल, मैनेजर नकुल अग्रवाल, कैशियर चन्द्रभान गर्ग और सचिव रजत अग्रवाल ने सराहा और विजेता छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।

ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स