एपीजे अब्दुल कलाम सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल मिशन लांच, छात्र भी रहे मिशन का हिस्सा

0
277
Satellite Launch
एपीजे अब्दुल कलाम सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल मिशन लांच, छात्र भी हिस्सा

आज समाज डिजिटल, चेन्नई,(Satellite Launch): तमिलनाडु में चेंगलपट्टू जिले के पट्टीपोलम गांव से रविवार को एपीजे अब्दुल कलाम सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल मिशन-2023 की लांचिंग की गई। मार्टिन फाउंडेशन ने डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम इंटरनेशनल फाउंडेशन और स्पेस जोन इंडिया के साथ मिलकर यह लांचिंग की।

मिशन की खास बात यह रही कि स्टूडेंट्स को भी इस मिशन का हिस्सा बनने का मौका मिला। इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा बनाए गए करीब 150 सैटेलाइट भी लांच किए गए। एक रिपोर्ट के अनुसार देश के विभिन्न हिस्सों में इस मिशन में 100 से अधिक सरकारी स्कूलों के कुल 5,000 छात्रों ने 150 पीआईसीओ उपग्रहों को डिजाइन और विकसित किया है।

ये भी पढ़ें :  Supreme Court: इमरजेंसी आर्बिट्रेशन को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाए विधायिका

  • स्टूडेंट्स के बनाए 150 सैटेलाइट भी उड़ान में शामिल
  • पीआईसीओ उपग्रहों को डिजाइन व विकसित किया
  • अंतरिक्ष के क्षेत्र में स्कूली बच्चों के लिए सराहनीय कदम

अंतरिक्ष के क्षेत्र में स्कूली बच्चों को आगे बढ़ाने के प्रयास के तहत यह एक सराहनीय कदम है। एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि देश के अलग-अलग हिस्सों में कक्षा छह से बारहवीं तक के पांच हजार से अधिक छात्रों को 150 पीआईसीओ उपग्रहों को डिजाइन और विकसित करने में सक्षम बनाया गया। उपग्रहों को रॉकेट के माध्यम से प्रक्षेपित किया गया है। लांचिंग के मौके पर तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई साउंडराजन भी मौजूद थीं।

ये भी पढ़ें :  Earthquake Update: तुर्किये-सीरिया में भूकंप से मरने वाले लोगों की संख्या 46 हजार पार

चयनित छात्रों को आनलाइन प्रशिक्षित किया गया

आधिकारिक बयान के अनुसार, मिशन के लिए चयनित छात्रों को आनलाइन प्रशिक्षित किया गया। उन्हें सैटेलाइट टेक्नोलॉजी के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। इसके बाद इन बच्चों को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी दी गई। उन्हें इस क्षेत्र में आने वाले दिनों में अवसरों के बारे में भी बताया गया। सैटेलाइट के क्षेत्र में छात्रों को काम करने का कौन सा अवसर मिल सकता है इस बारे में भी उन्हें जानकारी दी गई। यह मंच इन छात्रों को अंतरिक्ष विज्ञान में प्रशिक्षित करने और इस क्षेत्र में करियर के अवसरों को जानने का एक अच्छा मौका प्रदान कर सकता है।

छात्रों के लिए बेहतर साबित हो सकता है फाउंडेशन

गौरतलब है कि मार्टिन फाउंडेशन तमिलनाडु में एक गैर-लाभकारी संगठन है और उसने एपीजे अब्दुल कलाम सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल मिशन-2023 परियोजना का 85 प्रतिशत वित्त पोषित किया है। छात्रों को अंतरिक्ष विज्ञान में प्रशिक्षित करने और डोमेन में करियर के अवसरों का पता लगाने में मदद करने के लिए मार्टिन फाउंडेशन एक अच्छा मंच साबित हो सकता है।

ये भी पढ़ें :  उत्तर भारत के पहाड़ों में बारिश व देश के अन्य कई राज्यों में गर्मी ने दी दस्तक

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE