Sapna Choudhary Dance: स्टेज पर आग लगा गई सपना चौधरी! ठाड़ा भरतार’ गाने पर ऐसा डांस पहले नहीं देखा होगा
आज समाज, नई दिल्ली: Sapna Choudhary Dance : अरे भाई, क्या आपको सपना चौधरी के गाने और डांस वीडियो पसंद हैं? तो ये तीन मिनट की लाइव परफॉर्मेंस आपका दिल छू लेगी! भले ही ये वीडियो ‘सोनोटेक मस्ती’ चैनल पर एक साल पहले अपलोड किया गया हो, लेकिन सपना का अंदाज आज भी बेहद फ्रेश और दिलकश है. उनकी खूबसूरती और एनर्जी ऐसी है कि हर कोई उनके अंदाज का दीवाना हो जाता है
लाल सलवार सूट में सपना ने मचाया धमाल
इस वीडियो में सपना चौधरी ने लाल सलवार सूट पहनकर स्टेज पर जबरदस्त डांस किया है। ये परफॉर्मेंस हरियाणा के एक गांव में बेटी के जन्मदिन के कार्यक्रम का हिस्सा था. सपना ने अपने अंदाज और स्टाइल से हर किसी का दिल जीत लिया। सपना ने मशहूर सिंगर राजू पंजाबी और सुशीला ठाकुर के गाने ‘ठाड़ा भरतार’ पर अपने डांस से स्टेज पर आग लगा दी।
बेहतरीन मूव्स और एक्सप्रेशन
इस गाने को लिखने वाले कुलदीप जांगड़ा ने हरियाणवी संस्कृति की खूबसूरती को बखूबी दर्शाया है। साथ ही वीआर ब्रदर्स के म्यूजिक ने इस गाने में और भी जान डाल दी। गाने पर सपना चौधरी का डांस इतना कमाल का है कि उनके मूव्स और एक्सप्रेशन किसी को भी मंत्रमुग्ध कर सकते हैं।
उनकी कमर की थिरकन और परफॉर्मेंस की एनर्जी लोगों को ताली बजाने पर मजबूर कर देती है। इस वीडियो को ‘सोनोटेक मस्ती’ यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है और इसे अब तक 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। सपना के चाहने वालों के लिए यह वीडियो किसी ट्रीट से कम नहीं है।
Sub Editor at Indianews.in | Indianewsharyana.com | Aajsamaj.com | Complete knowledge of all Indian political issues, crime and accident story. Along with this, I also have some knowledge of business.