Sudarshan Patnaik ex-account hacked, (आज समाज), भुवनेश्वर: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर देश के बालू कलाकार सुदर्शन पटनायक का ट्विटर अकाउंट (अब एक्स) (@Sudarsansand) हैक किया जा रहा है। उन्होंने आज यह जानकारी दी। सुदर्शन पटनायक ने एक बयान में बताया कि बीते पांच दिन से उनका आधिकारिक एक्स अकाउंट हैक हो रहा है।
साइबर सेल में दर्ज करवाई शिकायत
पटनायक ने कहा, मैंने ओडिशा पुलिस के साइबर सेल में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है और एक्स (ट्विटर) सपोर्ट टीम को भी इस मुद्दे की सूचना दी है। उन्होंने बताया कि इन प्रयासों के बावजूद, अकाउंट अभी भी हैक है।
मेरे दुनिया भर में बहुत सारे फॉलोअर्स : पटनायक
रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने कहा, यह दूसरी बार है जब उनका एक्स अकाउंट हैक हुआ है। उन्होंने कहा, मेरे दुनिया भर में बहुत सारे फॉलोअर्स हैं और मैं अकाउंट के दुरुपयोग को लेकर बहुत चिंतित हूं। उन्होंने एक्स सेफ्टी और सपोर्ट टीम से मामले की तत्काल जांच करने और जल्द से जल्द अकाउंट को बहाल करने में मदद करने का आग्रह किया है।
फॉलोअर्स से अकाउंट से कोई गतिविधि न करने की अपील
सुदर्शन पटनायक अपने फॉलोअर्स और आम जनता से भी अपील की कि वे अकाउंट से किसी भी डायरेक्ट मैसेज (डीएम) या गतिविधि का जवाब न दें या उस पर भरोसा न करें, क्योंकि यह वर्तमान में एक अज्ञात हैकर के नियंत्रण में है।
ये भी पढ़ें : Odisha Weather: भुवनेश्वर में भारी बारिश, उत्तराखंड में तूफानी हवाओं का अलर्ट