आज समाज, नई दिल्ली: Samsung Galaxy Z Trifold: Samsung फोल्डेबल टेक्नोलॉजी में नया इतिहास रचने की तैयारी में है। हाल ही में Galaxy Z Fold 6 और Flip 6 लॉन्च करने के बाद, अब कंपनी का अगला मेगा प्रोडक्ट— Samsung Galaxy Z Trifold— चर्चा में आ गया है। इस ट्राई-फोल्डिंग स्मार्टफोन को लेकर ताज़ा रिपोर्ट में इसके प्रोसेसर और डिजाइन से जुड़ी कई अहम जानकारियां सामने आई हैं।
आएगा अल्ट्रा-प्रीमियम सेगमेंट में
Android Authority की रिपोर्ट के अनुसार, One UI 8 के इंटरनल बीटा वर्जन में एक कोड स्ट्रिंग ‘siop_q7mq_sm8750’ स्पॉट की गई है। इसमें ‘q7mq’ को Galaxy Z Trifold का कोडनेम बताया जा रहा है और ‘sm8750’ दरअसल Snapdragon 8 Elite चिपसेट का संकेत देता है। यह वही प्रोसेसर है जो Galaxy S25 सीरीज़ और Galaxy Z Fold 7 जैसे फ्लैगशिप डिवाइसेज़ में भी मिलता है। इसका मतलब यह है कि Samsung का ट्राई-फोल्ड फोन भी अल्ट्रा-प्रीमियम सेगमेंट में आएगा।
डिजाइन और डिस्प्ले डिटेल्स
लीक रिपोर्ट्स की मानें तो इस फोन का डिजाइन G-टाइप फोल्डिंग होगा, जिसमें इनवर्ड फोल्डिंग हिन्जेस होंगे।
फोल्डेड स्टेट में इसकी स्क्रीन करीब 6.54 इंच की हो सकती है। जबकि अनफोल्ड करने पर ये लगभग 9.96 इंच की विशाल डिस्प्ले में तब्दील हो जाएगा— बिल्कुल एक टैबलेट जैसी फीलिंग!
कैमरा और बैटरी
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है, जो Galaxy Z Fold 7 जैसा ही हो सकता है। इसके अलावा, इसमें सिलिकॉन-कार्बन बैटरी दी जा सकती है जो लंबी बैकअप और तेज़ चार्जिंग देगी। Galaxy Z Trifold को Samsung की अगली पीढ़ी की One UI 8 स्किन और लेटेस्ट Android 16 के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
भारत में नहीं मिलेगा ये ट्राई-फोल्ड?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Galaxy Z Trifold की कुल 3 लाख यूनिट्स या उससे भी कम बनाई जाएंगी। इसी वजह से यह स्मार्टफोन सिर्फ साउथ कोरिया और चाइना तक सीमित रह सकता है।
कीमत
Samsung मोबाइल चीफ TM Roh ने हाल ही में कन्फर्म किया कि ट्राई-फोल्ड डिवाइस 2025 के अंत तक आ सकता है। संभावित लॉन्च अक्टूबर में होगा, और इसकी कीमत बहुत हाई-एंड रखी जा सकती है।